बेगूसराय. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरियाबांध के पास एक बड़ी आपराधिक घटना करने की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया है. इस दौरान एक देसी कट्टा एवं एक कारतूस जब्त किया गया है. इस बात की जानकारी एसपी मनीष ने दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र का एक अभियुक्त नरेश सहनी उर्फ पंडित जी कोरिया बांध पर अवैध हथियार लिए घूम रहा है तथा किसी आपराधिक घटना करने की योजना की फिराक है. पुलिस को देखते ही उसने हथियार फेंककर भाग गया. पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. बेगूसराय पुलिस ने पिछले 24 घंटे में कुल 08 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एसपी मनीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी. उन्होंने बताया कि वारंटी एवं अपराधियों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. इसी के तहत यह कार्रवाई की गयी है. एसपी ने बताया कि जिले में शांति-व्यवस्था बनाये रखना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है. इधर, हरहर महादेव चौक के पास से नगर थाने की पुलिस ने 50 कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद की है. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी मनीष ने बताया कि जिले में अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान नगर थाना की पुलिस ने हरहर महादेव चौक के पास से 50 कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद किया है. साथी एक टाटा 407 एवं एक इंडिगो कार को भी जप्त किया है. कार्रवाई के दौरान 02 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है