21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़पुरा के मनिकपुर यादव टोला के समीप हुई लूट मामले का पुलिस टीम ने किया खुलासा

गढ़पुरा थानांतर्गत मनिकपुर यादव टोला के निकट बीते 20 अगस्त को हुई लूट मामले का पुलिस टीम के द्वारा उद्भेदन किया गया.

बखरी.

गढ़पुरा थानांतर्गत मनिकपुर यादव टोला के निकट बीते 20 अगस्त को हुई लूट मामले का पुलिस टीम के द्वारा उद्भेदन किया गया. वहीं लूटे गये मोटरसाइकिल, मोबाइल को बरामद एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त करने में सफलता प्राप्त हुए हैं. जबकि इस मामले में अंतराजिला गिरोह के तीन अपराधी की गिरफ्तारी एवं 03 को निरूद्ध किया गया है. इस बाबत बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर उक्त जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गढ़पुरा थानांतर्गत रजौर निवासी रामविलास दास के पुत्र राजेश कुमार बीते 20 अगस्त को बाबा हरिगिरि धाम गढ़पुरा मेला देखने जा रहे थे. तभी रास्ते में मनिकपुर यादव टोला के निकट मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा राजेश को मोटरसाइकिल के साथ रोकवाकर मारपीट करते हुए उनके स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल एवं मोबाईल को छीन लिया था. जिसके संबंध में वादी के लिखित आवेदन पर गढ़पुरा थाना कांड संख्या-97/24 कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. मामले में एसडीपीओ बखरी के नेतृत्व में गढ़पुरा थाने की पुलिस टीम एवं जिला आसूचना इकाई के द्वारा सूचना, आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए बीते रात्रि भगवानपुर थानांतर्गत हण्डालपुर एवं दहिया गांव से घटना में शामिल तीन युवकों को पकड़ा गया. वहीं छापेमारी की जानकारी मिलते ही एक युवक भाग गया. पकड़ाये युवकों से पूछताछ करते हुए विधिवत तलाशी में लूट का मोबाइल बरामद किया गया. जिसमें तीनों के द्वारा लूट की घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए अपने सहयोगी साथियों के नाम बताये. जिसमें गढ़पुरा के कोरैय निवासी विपिन सिंह के पुत्र नीतीश कुमार के निशानदेही पर हसनपुर समस्तीपुर थानांतर्गत खरैय गांव से लूट का मोटरसाईकिल को बरामद किया गया. उसके बाद पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अन्य दो अपराधियों गढ़पुरा के कोरैय निवासी राजाराम पोद्दार के पुत्र राहुल कुमार तथा मो मणिलाल धुनिया के पुत्र मो इसराइल को उनके घर से पकड़ा गया .पूछताछ में इनके द्वारा भी लूट कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त बाइक ललटुन यादव के पास रखने की बात बताये तथा इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक को भी गढ़पुरा थानान्तर्गत हरखपुरा से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पकड़ाये तीन अपराधियों को विधिवत गिरफ्तार एवं तीन युवकों को निरूद्ध करते हुए बरामद लूट का मोबाइल, मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को विधिवत जब्त करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि नीतीश कुमार के ऊपर पूर्व में तीन आपराधिक मामला दर्ज है. जिसमें गढ़पुरा थाना कांड संख्या-37/22,42/23 तथा समस्तीपुर के हसनपुर थाना कांड संख्या-22/24, वहीं मो इसराइल पर पूर्व में एक आपराधिक मामला गढ़पुरा थाना कांड संख्या-87/23 दर्ज है. इस मौके पर गढ़पुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार, एसआइ इरफान खान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें