13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चिकित्सा व जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन

जिला के सभी पीएचसी पर नियमित एवं एनएचएम कर्मी ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए पर धरना दिया एवं प्रदर्शन किया.

बेगूसराय. जिला के सभी पीएचसी पर नियमित एवं एनएचएम कर्मी ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए पर धरना दिया एवं प्रदर्शन किया. जिला से पांच सदस्यीय टीम ने विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया एवं इसे पूर्ण सफल बताया. इन्होंने कहा कि चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर रहे एनएचएम के तहत एएनएमआर एवं अन्य कर्मी आज लगातार 37 दिनों से अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार पर है. आमलोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार आमजन के प्रति गंभीर नहीं है. इन्होंने सरकार से संघ के नेताओं से वार्ता कर अविलंब समाधान की मांग की. साथ ही ठेका संविदा पर बहाल कर्मियों की सेवा नियमित करने, समान काम का समान वेतन, न्यूनतम 26 हजार भुगतान करने, रिक्त पदों पर नियमित बहाली, सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की. कहा कि एनपीएस, यूपीएस मात्र छलावा है. हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं, सरकार पुरानी पेंशन लागू करें अन्यथा आंदोलन तीव्र किया जायेगा. इन्होंने कहा कि 29 अगस्त 2024 को जिला मुख्यालय में बिहार सरकार का पुतला दहन किया जायेगा. कार्यक्रम में जिला मंत्री लव कुमार सिंह, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी के अतिरिक्त महासंघ के उपाध्यक्ष शंकर मोची, संघ के नेता सविता कुमारी, बिंदु कुमारी, ज्योति कुमारी, रीना कुमारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें