19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : चकमुजफ्फर मुसहरी से इसफा पुल जाने वाली सड़क बारिश के पानी से हुई ध्वस्त

Begusarai News : प्रखंड के हसनपुर बागर पंचायत के चकमुजफ्फर मुसहरी से इसफा पुल जाने वाली सड़क बारिश के पानी में ध्वस्त हो गया.

नावकोठी. प्रखंड के हसनपुर बागर पंचायत के चकमुजफ्फर मुसहरी से इसफा पुल जाने वाली सड़क बारिश के पानी में ध्वस्त हो गया. सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे हादसे को निमंत्रण दे रहा है. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार इस सड़क को लेकर जिम्मेदार लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन इस दिशा में पहल नहीं की गयी. नतीजा है कि सड़क बारिश के पानी में ही ध्वस्त हो गया. इस सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा नवम्बर 2023 में कराया गया था.इस सड़क की लंबाई 700 मीटर तथा निर्माण करने में 32.20 लाख रुपये की लागत से आस्था इण्डिकोन एण्ड डेवलेपर्स प्राइवेट लिमिटेड शिवपुरी पटना के द्वारा किया गया था. पर यह सड़क गुरूवार से हुई बारिश को नहीं झेल पायी.बूढी गंडक नदी के बांध से नीचे पुल की ओर जाने वाली आधी सड़क मिट्टी के बह जाने से ध्वस्त हो चुकी है.सामाजिक कार्यकर्ता मो नाजिम ने बताया कि काफी आंदोलन के बाद पूर्व की जर्जर सड़क को मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत वर्ष 2023 में पुनर्निर्माण करवाया गया था.यह सड़क डंडारी,बलिया अनुमंडल के अलावे कमिश्नरी मुंगेर को भी जोड़ती है.लोगों को बेगूसराय भी जाने का सुगम मार्ग है.इस सड़क से बखरी अनुमंडल के बखरी, बगरस,थानसिंह, करैटांड, मथुरापुर, समसा, जीतपुर, देवपुरा, सैदपुर, विष्णुपुर, उत्तरी कटरमाला पंचायत के तुर्किया, मोहीउद्दीनपुर, मिल्की, सिसौनी, चकमुजफ्फर,रजाकपुर सहित अन्य कई गाँव से सैकड़ों बाइक सवार, साइकिल सवार, इ- रिक्शा, चार पहिया वाहन गुजरती है. यदि और बारिश होती है तो संपूर्ण सड़क ध्वस्त हो जायेगी तथा इस मार्ग से आवागमन ठप हो जायेगा.मुक्तिनारायण सिंह,रामबालक सहनी,चंद्रदेव पासवान,शिवराज रजक,पंकज कुमार,कामेश्वर झा,ललन महतो आदि ने जिला प्रशासन से अविलंब मरम्मत कराने की गुहार लगाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें