बेगूसराय. कटिहार में कार्यरत आइओडब्ल्यू के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पास से जीआरपी ने 67 लाख 40 हजार रुपये कैश बरामद किये हैं. जीआरपी ने यह कार्रवाई न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर पटना जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के बेगूसराय में रुकने के बाद की. 67 लाख 40 हजार रुपये के साथ पकड़ाये आइओडब्ल्यू के इंजीनियर की पहचान पटना के मरांची थाना क्षेत्र के रामानंदी प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार (33 वर्ष) के रूप में की गयी है. जीआरपी थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार की सुबह वंदे भारत ट्रेन जब रुकी, तो शक के आधार पर ट्रेन से उतरे एक यात्री को रोका गया. यात्री के पास बड़ा ट्रॉली बैग था. जब ट्रॉली बैग को खोलकर कर देखा गया, तो उसमें रुपये के बंडल भरे हुए थे. जीआरपी रुपये से भरे बैग को कब्जे में लेकर थाने ले गयी और इसकी जानकारी आयकर विभाग के अधिकारी विवेकानंद कुमार को दी गयी. जब गिनती हुई तो कुल 67 लाख 40 हजार रुपये बरामद किये गये. जीआरपी ने बताया कि रुपये के साथ पकड़ाया युवक कटिहार में कार्यरत रेलवे के आइओडब्ल्यू का सीनियर सेक्शन इंजीनियर है. इसके साथ ही बरामद राशि के संबंध में न तो कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया गया और न ही संतोषजनक जवाब दिया गया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान नीतीश ने बताया कि उक्त रुपये उसके साले के हैं, जो बिजनेसमैन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है