चेरियाबरियारपुर. पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के 10 पैक्स में विभिन्न पदों पर कुल 117 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. जानकारी के अनुसार प्रखंडाधीन 14 पैक्स में से 10 पैक्स हेतु चुनाव कराया जा रहा है. जिसमें अध्यक्ष पद पर 24 जबकि कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर 93 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. उक्त बाबत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रियतम सम्राट ने बताया अध्यक्ष पद के लिए कुंभी पैक्स से चार, सकरबासा से दो, गोपालपुर से तीन, बसही से तीन, विक्रमपुर से तीन पुरुष व एक महिला कुल चार, श्रीपुर से दो, खांजहांपुर से तीन, पबड़ा से एक, मंझौल एक से एक एवं मंझौल दो से एक अभ्यर्थी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद के विभिन्न कैटेगिरी में 93 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है. दाखिल किए गए सभी नामांकन प्रपत्र की समीक्षा कार्य किया जा रहा है. नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के पांच कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) के 26 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए नामांकन के बाद 14 अध्यक्ष तथा 70 प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य चुनावी दंगल में हैं.निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने बताया कि अध्यक्ष पद पर 12 पुरूष तथा 02 महिला अभ्यर्थी तथा प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद पर 42 पुरूष तथा 28 महिला अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है.14 नवंबर को नामांकन पत्र की संवीक्षा की गयी. महेशवाड़ा पैक्स से संजीव कुमार सिंह तथा तृप्ति भारती, डफरपुर पैक्स से रामशंकर सिंह, ब्रजेश कुमार, दिलीप कुमार सिंह, नावकोठी से देवेंद्र प्रसाद सिंह, अंजनी कुमार, हसनपुर बागर से निर्जला देवी, महेश प्रसाद सिंह, रमेश कुमार सहनी, विपत महतो तथा रजाकपुर से शंकर महतो, राजेश कुमार, ललन पासवान अध्यक्ष पद से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं विभिन्न पैक्स से प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद पर सामान्य कोटि से 21 पुरूष 14 महिला, पिछड़ा वर्ग कोटि से 07 पुरूष 03 महिला, अतिपिछड़ा वर्ग कोटि से 07 पुरूष, 06 महिला तथा अनुसूचित जाति, जनजाति कोटि से 07 पुरूष तथा 05 महिला अभ्यर्थी चुनावी दंगल में है. नाम वापसी तथा प्रतीक चिह्न का आवंटन 19 नवंबर तथा मतदान 26 नवंबर को होगा. मतगणना मतदान के तुरंत बाद अथवा उसके अगले दिन प्रखंड परिसर अवस्थित मतगणना केंद्र पर होगा. नामांकन के बाद सभी अभ्यर्थी मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए संपर्क करना शुरू कर दिया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है