14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिल भारतीय रेलवे मेंस फेडरेशन सौ वर्षो से रेलवे कर्मचारियों की कर रही है सेवा : महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव

अखिल भारतीय रेलवे मेंस फेडरेशन भारतीय रेल का पहला फेडरेशन है जो रेलवे कर्मचारियों की हित में 100 वर्षो से सेवा करते आ रही है.

बरौनी. अखिल भारतीय रेलवे मेंस फेडरेशन भारतीय रेल का पहला फेडरेशन है जो रेलवे कर्मचारियों की हित में 100 वर्षो से सेवा करते आ रही है. उक्त बातें बरौनी विनोद भवन में सोनपुर मंडल के मंडलीय परिषद की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने कहा. उन्होंने ने कहा कि हमारी यूनियन अनवरत रेलवे प्रशासन से कदम में कदम मिला कर रेलवे कर्मचारी के हित में कार्य कर रही है. भारतीय रेलवे के कर्मचारी देश में सेना के बाद हर जररूतमंदों की सेवा में लगी रहती है, चाहे कोरोना काल हो या अन्य आपात स्थित में राहत कार्य हो. महामंत्री ने कहा कि रेलकर्मी की समस्या जैसे रनिंग कर्मचारियों का मामला हो, विद्युत कर्षण वितरण का ड्यूटी रोस्टर का मामला हो, टू नाइट रोस्टर हो, इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी हेतु एलडीसी ओपन टू ऑल को शुरू करना हो, लोको शेड में कैडर क्लोज के अलावे दर्जनों कार्यो को केवल ईसीआरकेयू ही करवा सकती है. सभा की अध्यक्षता शिवप्रसाद यादव मंडल अध्यक्ष ने किया. वहीं स्वागत एवं संचालन जीवानन्द मिश्र शाखा मंत्री ने किया. मौके पर महामंत्री को मंडल मंत्री सतीश चंद्र त्रिवेदी ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं माला देकर स्वागत किया गया. तथा केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एसएसडी मिश्र, सतीश चंद्र त्रिवेदी, संगठन मंत्री बबलू कुमार, अध्यक्ष शिवप्रसाद यादव, मो आफताब, रेवती कुमारी, डीके झा का स्वागत गढ़हरा बरौनी के चारो शाखा मंत्री के द्वारा किया गया. वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ बरौनी रेस्ट हाउस से जुलूस निकाल कर विनोद भवन में पहुचने पर झंडोत्तोलन के साथ शुरू किया गया. तथा शहीदों को याद कर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सभा को संबोधित करते हुए मंडल मंत्री ने सभा के अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. जिस पर सभी साथियों ने ध्वनि मत से समर्थन किया. उन्होंने कहा कि पूरे सोनपुर मंडल में रेल कर्मचारियों की कार्य की बात की जाय तो मान्यता प्राप्त यूनियन हमारा है जो आने वाले चुनाव में हमारा ही काम की बदौलत रहेगा. मंडल से लेकर जोनल लेवल तक हम सदैव कर्मचारियों की हित में कार्य करते आ रहे है. सोनपुर मंडल के दशो शाखा के शाखा मंत्री, शाखा अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर शाखा मंत्री जीवानन्द मिश्र, डीएम तिवारी, मनोज कुमार गोस्वामी, शैलेन्द्र कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, विकाश सिन्हा, मधुकर कुमार, शशिकांत, कृष्ण मोहन साह, नीरज रंजन, अशोक झा, सीताराम लाल, विनय कुमार, राकेश सक्सेना, मनीष कुमार, रमेश कुमार, नारायण, राजेश कुमार, अजय कुमार, दुर्गा प्रसाद, रविन्द्र कुमार, उपेंद्र नाथ सिंह, अनिल कुमार शर्मा, बच्चू राम, राजीव कुमार, भानु कुमार, पल्लव कुमार सिंह, टीएन सिंह के अलावे दर्जनों कर्मचारी उपथित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें