17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sharda Sinha Death: बेगूसराय के सिहमा में थी शारदा सिन्हा की ससुराल, 1970 में हुई थी शादी

Sharda Sinha Death: लोक गायिका शारदा सिन्हा की शादी 1970 में सिहमा निवासी श्रीराम सिंह के बड़े पुत्र ब्रजकिशोर सिंह के साथ हुई थी. शादी के बाद शारदा सिन्हा के सरनेम को ही अपना कर उनके पति ब्रजकिशोर सिन्हा के रूप में जानने लगे.

Sharda Sinha Death: बेगूसराय. स्वर कोकिला के नाम से चर्चित लोक गायिका शारदा सिन्हा की ससुराल बेगूसराय जिले के मटिहानी प्रखंड के सिहमा पांच खूंट गांव में है. उनकी शादी 1970 में सिहमा निवासी श्रीराम सिंह के बड़े पुत्र ब्रजकिशोर सिंह के साथ हुई थी. शादी के बाद शारदा सिन्हा के सरनेम को ही अपना कर उनके पति ब्रजकिशोर सिन्हा के रूप में जाने लगे. शादी के बाद शारदा सिन्हा कुछ दिनों तक ससुराल में रही थी. चूंकि उनका गीत-संगीत से बेहद लगाव था, इसलिए सुदूर देहात में रहकर इस विधा को आगे बढ़ाना उनके लिए परेशानी का सबब बन रहा था. शादी के बाद उन्होंने सिहमा से निकल कर शहर की तरफ रुख किया.

पति ने अपना लिया था शारदा सिन्हा का सरनेम

हालांकि, उनके ससुर श्रीराम सिंह गीत-संगीत के क्षेत्र में अपनी बहू को आगे बढ़ाना नहीं चाहते थे, लेकिन उनको पति का साथ मिला, तो वे कामयाबी की तरफ बढ़ती चली गयीं. जब शारदा सिन्हा को ख्याति मिली, तो सिहमा समेत पूरे बेगूसराय के लोग अपने को गौरवान्वित महसूस करने लगे. स्थानीय लोग बताते हैं कि प्रसिद्ध होने के बाद शारदा सिन्हा कई बार सिहमा व बेगूसराय आयी थीं. 10 साल पहले सिहमा छठ के समय में आयी थी. कुछ पुराने लोग बताते हैं कि जब भी शारदा सिन्हा सिहमा आती थी, तो बहू का ख्याल रखते हुए माथे पर से आंचल नहीं हटाती थीं.

Also Read: Sharda Sinha Death: बहुत सरल और कोमल हृदय की थी गायिका शारदा सिन्हा, प्रारंभ में उन्हें नृत्य सीखने की थी इच्छा

शारदा सिन्हा का अपने पति से बेहद लगाव था

स्थानीय लोग बताते हैं कि शारदा सिन्हा का अपने पति से बेहद लगाव था. कुछ समय पूर्व पति के निधन से वे पूरी तरह से टूट चुकी थी. फिलहाल शारदा सिन्हा की ससुराल सिहमा में उनके पति के छोटे भाई जयकिशोर सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं. वहीं, उनके दूसरे भाई डाॅ नंदकिशोर सिंह बेगूसराय शहर में घर बनाकर रह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें