बिहार की 5 संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सोमवार को मतदान होना है. बेगूसराय संसदीय सीट पर इस बार भी सबकी निगाहें हैं. एनडीए के उम्मीदवार गिरिराज सिंह और महागठबंधन प्रत्याशी भाकपा के अवधेश कुमार राय के बीच सीधी टक्कर की संभावना यहां है. 13 मई को यहां कुल 10 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद हो जायेगी. वहीं रविवार को मतदान कर्मियों को उनके संबंधित मतदान केंद्रों के लिए EVM के साथ रवाना किया गया. बेगूसराय के डीएम ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराए जाएंगे. वहीं मतदान के दिन ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया जा रहा है.
EVM के साथ बूथों पर रवाना हुए कर्मी..
रविवार को पोलिंग पार्टियों को बेगूसराय में उनके संबंधित मतदान केंद्रों के लिए EVM के साथ रवाना किया गया. बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि सभी EVM आज यानी रविवार की शाम तक पोलिंग पार्टी और सुरक्षा बल के साथ मतदान केंद्रों तक पहुंच जाएंगे. सुरक्षा की सभी व्यवस्था कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र पर पीने के पानी और शेड वगैरह की व्यवस्था की गई है. गर्मी से बचाव को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी है. जिलाधिकारी ने बताया कि शेड की व्यवस्था बूथों पर की गयी है. वहीं जिन विद्यालयों में बूथ बनाए गए हैं वहां के खाली कमरों में भी लाइन लगायी जा सकेगी. दिव्यांगों के लिए सभी बूथों पर व्हील चेयर की व्यवस्था है. असमर्थ लोगों को घरों से लाकर मतदान करवाने की भी व्यवस्था है.
ALSO READ: लालू यादव ने पीएम मोदी को घेरा तो सम्राट चौधरी ने दिया जवाब, बिहार को मिले फायदे के बारे में बताया..
मतदान के दिन सिमरिया पुल से वन-वे वाहन चलेंगे
मतदान के दिन सिमरिया पुल से शाम 04:00 बजे से रात 12:00 बजे तक पटना की तरफ से वाहन बेगूसराय की तरफ सिर्फ आयेंगे. वहीं, शाम 06:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक बाजार समिति रोड एसएच-55 पर वाहन आवागमन पर रोक रहेगी. एंबुलेंस एवं इमरजेंसी सेवा के लिए गाड़ी का आवागमन हो सकेगा. इस बात की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि मतदान के दिन बाजार समिति के वज्रगृह में इवीएम रखी जायेगी. इस वजह से सिर्फ प्रशासनिक वाहन और इवीएम की गाड़ी का आवागमन होगा. डीएम ने बताया कि बेगूसराय से मंझौल आने-जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है.
बेगूसराय जिले में 609 क्रिटिकल बूथ
बता दें कि बेगूसराय लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार शनिवार की शाम थम गया. जिला प्रशासन के द्वारा मतदान की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कारगिल भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि 13 मई को सुबह 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक लोकसभा चुनाव का मतदान होगा. सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. डीएम ने बताया कि 1,094 भवन के 2,070 मतदान केंद्र पर मतदान की प्रक्रिया होगी. बेगूसराय जिले में 609 क्रिटिकल बूथ हैं.
बेगूसराय में मतदाताओं की संख्या..
इस चुनाव में बेगूसराय के 21,94,833 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 11,54,336 पुरुष मतदाता 10,40,438 महिला मतदाता एवं 59 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 21,774 है, वहीं 35,648 युवा मतदाता शामिल हैं. मतदान केंद्रों में 20 महिला मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां मतदान कर्मी सिर्फ महिला ही रहेगी. वहीं 07 दिव्यांग मतदान केंद्र, 01 युवा मतदान केंद्र एवं 12 आदर्श मतदान केंद्र बनायेगये हैं. डीएम ने बताया कि 1,078 बूथों से लाइव कास्टिंग की सुविधा रहेगी.