13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : 160 किलो गांजे के साथ छह तस्कर गिरफ्तार, दो वाहन व सात मोबाइल जब्त

Begusarai News : एसपी बेगूसराय के निर्देश तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद एवं थानाध्यक्ष अमलेश कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के आलोक में की गई कार्यवाई में तेघड़ा पुलिस को मंगलवार की रात भारी मात्रा में प्रतिबंधित गांजा के छह तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है.

तेघड़ा. एसपी बेगूसराय के निर्देश तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद एवं थानाध्यक्ष अमलेश कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के आलोक में की गई कार्यवाई में तेघड़ा पुलिस को मंगलवार की रात भारी मात्रा में प्रतिबंधित गांजा के छह तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है. घटना के संबंध में मीडिया को संबोधित करते हुए एसपी बेगूसराय मनीष ने बताया कि तेघड़ा थाना पुलिस गुप्त सूचना पर पिढ़ौली गांव के पास एनएच 28 के पास वाहन चेकिंग के क्रम में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से प्रतिबंधित गांजा की 10 बंडल से कुल 159.33 किलोग्राम के साथ 06 तस्कर को 07 मोबाईल एवं 02 वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर की सुबह लगभग 06 बजे सुबह तेघड़ा थाना को एक गुप्त सूचना मिली की गांजा की बड़ी खेप बछवाड़ा की ओर से होते हुए पिढ़ौली की ओर आ रही है. प्राप्त सूचना को पुलिस अधीक्षक बेगूसराय को दिया गया एवं उनके निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में तेघड़ा थाने की पुलिस टीम व मजिस्ट्रेट के साथ सुचनानुसार पिढ़ौली एनएच 28 के पास पहुंचकर वाहन चेकिंग लगाया गया. थोड़ी ही देर में एक स्विफ्ट कार एवं उसके पीछे से एक स्कार्पियो वाहन बछवाड़ा की तरफ से पहुंची. अचानक पुलिस की चेकिंग को देखकर स्कार्पियो वाहन चालक ने अपनी गाड़ी पीछे रोककर भागने लगा. लेकिन उपस्थित पुलिस बल ने दोनो वाहन को तबतक में घेर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्विफ्ट वाहन चालक मुफस्सिल थाना रजौरा निवासी गौरव कुमार, मटिहानी थाना छितरौर निवासी कन्हैया कुमार उर्फ कन्हैया सिंह, नावकोठी थाना महेशवाड़ा निवासी कमलेश सिंह, नयागांव थाना नयागांव निवासी राजीव कुमार, मटिहानी थानाक्षेत्र चाक निवासी मुकेश सिंह, स्कार्पियो सवार व्यक्ति ने नयागांव थाना नयागांव निवासी लूटन सिंह बताया. पुछताछ में पकड़ाये सभी व्यक्तियों द्वारा नशीला पदार्थ की तस्करी करने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. और बताया कि रास्ते में स्कार्पियो वाहन से तस्करी कार्य की सफलता के लिए लाइनिंग का काम किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें