25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : बरौनी व बेगूसराय में बिजली से जुड़ी समस्याओं का अविलंब करें निदान : डीएम

Begusarai News : जिले के सभी प्रशासनिक भवनों की मरम्मत कार्य किया जा सके, इसके लिए कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता संयुक्त रूप से 15 दिनों में निरीक्षण कर व्यय के संबंध में ब्यौरा प्रस्तुत करें.

बेगूसराय. जिले के सभी प्रशासनिक भवनों की मरम्मत कार्य किया जा सके, इसके लिए कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता संयुक्त रूप से 15 दिनों में निरीक्षण कर व्यय के संबंध में ब्यौरा प्रस्तुत करें. यह बातें कारगिल भवन में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रशासनिक भवन में कराये जाने वाले अनुरक्षण एवं मरम्मत कार्यों से संबंधित बैठक को संबोधित करते हुए डीएम तुषार सिंगला ने कही. बैठक के दौरान डीएम ने विद्युत कार्यपालक अभियंता बरौनी और बेगूसराय को निर्देश दिया कि विद्युतीकरण से संबंधित सभी समस्याओं को जल्द से जल्द सुधार लें. विद्युतीकरण को लेकर किसी भी तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए. इसके अलावे सभी सरकारी कार्यालयों में लाइटिंग बोर्ड की व्यवस्था के साथ-साथ आमलोगों के लिये सरकारी कार्यालयों में बैठने की व्यवस्था को सुदृढ़ कराने का भी निर्देश दिया. सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यालय व्यय को सही समय से खर्च किया जाय एवं कार्यालय में होने वाले छोटे-मोटे कार्यों को ससमय निपटाया जाय. बैठक के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले रिर्पोट एवं प्राकल्लन के बाद प्राथमिकता के आाधार पर अनुरक्षण एवं मरम्मति का कार्य किया जायेगा. साथ ही सभी सरकारी भवनों में विद्युतीकरण से सम्बंधित कार्य समय पर निपटाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को दिया. बैठक में एडीएम राजेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे. ज्ञात हो कि नये डीएम के योगदान करने के बाद लगातार विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया जा रहा है. जिससे कई सरकारी विभागों में हलचल बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें