18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा के पूर्व शहर में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत व नाले के टूटे ढक्कन बदले जायेंगे

महापौर पिंकी देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को बोर्ड की सामान्य बैठक नगर निगम कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई.

बेगूसराय. महापौर पिंकी देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को बोर्ड की सामान्य बैठक नगर निगम कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई. बैठक में हंगामे के बीच सशक्त स्थायी समिति की बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि की गयी तथा आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ महापर्व 2024 की तैयारी को लेकर नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत कराये जाने वाले अत्यावश्यक कार्यों की स्वीकृति पर विचार-विमर्श किया गया. आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ महापर्व 2024 में विमर्शोपरांत सदस्यों के द्वारा विगत वर्षों की भांति तैयारी कराने का निर्णय लिया गया. दुर्गा पूजा के पूर्व स्ट्रीट लाइटों की मरम्मति, टूटे नाला के ढक्कन को बदलने एवं जिन पोखरों में विसर्जन किया जाता है, वहां की समुचित रूप से साफ-सफाई कराने का निर्णय लिया गया. इसके अतिरिक्त दुर्गा पूजा के पूर्व आवश्यकतानुसार चूना, ब्लीचिंग आदि सहित हैण्डट्राॅली एवं अन्य आवश्यक उपस्कर क्रय करने का निर्णय लिया गया. बैठक में विगत 26 अगस्त को शहीद हुए सिहमा वार्ड संख्या-18 निवासी सौरभ कुमार के लिए सदस्यों के द्वारा श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक में नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिंह, उप महापौर अनिता देवी, पार्षद गुलशन खातुन, सुलेखा कुमारी, विनय कुमार मिश्रा, नीलम देवी, विपिन पासवान, वन्दना कुमारी, राकेश कुमार,लालचंद कुमार, रामशरण पासवान, सुरेश यादव, सुधीर कुमार, सारिका शर्मा, सुनीता पायल, सूरवीर कुमार, सुमन देवी, गोपी कुमारी, विजय कुमार सिंह, वशिष्ठ शर्मा, ललन राज, पूजा कुमारी, गीता देवी, सरिता देवी, राजीव रंजन, मीना देवी, पूनम कुमारी, ममता देवी, प्रियंका कुमारी, सीता देवी, शगुफ्ता ताजवर, रिंकी देवी, मंजू गुप्ता, नूतन देवी, रेखा देवी, प्रियंका देवी, अफजल हुसैन, गोलकी देवी, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, सहायक अभियंता साक्षी कुमारी,कुमार सौरभ, रामकुमार उत्तम,सहायक लोक स्वच्छता अपशिष्ट एवं प्रबंधन पदाधिकारी सूरज कुमार,अनुराग कुमार,कनीय अभियंता अजीत कुमार, राजीव कुमार टाउन प्लानर अजीत कुमार गौड़,आनंद सिन्हा सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.

बैठक में उपनगर आयुक्त के निलंबन और प्रकरण पर हुआ हंगामा :

बैठक में पार्षद राजीव रंजन द्वारा उपनगर आयुक्त शिवशक्ति कुमार प्रकरण में निगम प्रशासन द्वारा किए गये कार्यवाही को साजिश करार दिया. पूर्व उपमेयर सह पार्षद राजीव रंजन ने कहा कि शिवशक्ति कुमार का प्रेम प्रसंग में रिश्ते में भतीजी बताया गया वो बिल्कुल ग़लत है, कानून में वालिग स्त्री पुरुष को विवाह ही नहीं बल्कि लीव एंड रिलेशनशिप में रहने का भी कानूनी अधिकार प्राप्त है.राजीव रंजन ने मुख्य बस स्टैंड की शीघ्र टेंडर कराने तथा ई रिक्शा तथा वाहनों से गुंडों द्वारा वसूली पर रोक लगाने की मांग किया.महापौर ने कहा कि विभाग और मंत्रालय के स्तर पर उपनगर आयुक्त पर अनुसासनिक कार्रवाई की गयी. बैठक में पार्षद शगुफ्ता ताजवर ने कहा कि ई रिक्शा चालकों के साथ वार्षिक पार्किंग राशि वसूली कर्ता की इतनी अधिक मनमानी बढ़ी है कि वे पार्षदों का भी सम्मान करना नहीं जानते और कहीं कहीं 1200 की राशि के जगह 1300 की वसूली की शिकायत रखी.शीघ्र ही ई रिक्शा चालकों के साथ हो रहे मनमानी पर रोक लगाने की मांग की.बैठक में पार्षद शगुप्ता ताजवर ने वार्ड 35 में स्थित गांधी धाम सोसायटी में सार्वजनिक शेड और व्यायाम शाला बनाने की मांग रखी.साथ ही काली स्थान के समीप सुलभ शौचालय व कैंटीन चौक की शौचालय में रख रखाव ठीक से होने की बात कही.पार्षद सीता देवी ने चट्टी रोड में दुर्गा पूजा को देखते हुए शीघ्रता पूर्वक नाला निर्माण कराने की मांग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें