24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों की अविलंब पोस्टिंग के लिए शिक्षकों ने किया मौन सत्याग्रह

Begusarai News : टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के राज्यव्यापी आह्वान पर संगठन की जिला इकाइ की तरफ जिला शिक्षा कार्यालय बेगूसराय के समक्ष मौन सत्याग्रह का आयोजन किया गया.

बेगूसराय. टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के राज्यव्यापी आह्वान पर संगठन की जिला इकाइ की तरफ जिला शिक्षा कार्यालय बेगूसराय के समक्ष मौन सत्याग्रह का आयोजन किया गया. मौन सत्याग्रह के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों शिक्षक शामिल थे. हाथों में मांगों से संबंधित पोस्टर और मूंह पर काली पट्टी बांधे शिक्षकों के जत्थे ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. इससे पूर्व शिक्षकों ने मौन जुलूस निकालते हुए शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनकी जयंती पर उन्हे श्रद्धांजली भी दी. मौन सत्याग्रह कार्यक्रम के उपरांत प्रेस को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ गोपगुट के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने कहा कि सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों की अविलंब पोस्टिंग, दुर्गापुजा के दौरान अवकाश बढ़ाने, स्थानान्तरण पदस्थापना नीति जारी करने के लिए एवं इ शिक्षाकोष एप से शिक्षकों की निजता भंग करने के खिलाफ जिले के शिक्षक सड़क पर उतरने को विवश हैं. सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को परीक्षाफल प्रकाशन तिथि से राज्यकर्मी का दर्जा मिलनी चाहिए. मौके पर उपस्थित शिक्षक संघ गोपगुट के जिला महासचिव ज्ञानप्रकाश ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा के उपरांत राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए विशिष्ट शिक्षक बनाया जाना है. लगभग छ: माह से सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके शिक्षक राज्यकर्मी के रूप में अपनी पदस्थापना की बाट जोह रहे हैं. शिक्षकों की पदस्थापना और स्थानान्तरण को लेकर बनी कमिटी बने भी तीन माह से अधिक समय बीत चुका है. शिक्षामंत्री शिक्षकों के पदस्थापना के मसले पर आज कल की राग अलाप रहे हैं. शिक्षकों को प्राप्त अवकाश में भारी कटौती की गई है. दुर्गापुजा जैसे महत्वपूर्ण मौके पर भी महज तीन दिन का अवकाश दिया गया है. इ शिक्षाकोष एप के जरिये शिक्षकों की उनके अपने ही मोबाईल से निगरानी करते हुए उनके निजता के हक पर हमला बोला जा रहा है. लोकतांत्रिक प्रतिवाद करने पर शिक्षकों के निलंबन और बर्खास्तगी जैसे तानाशाहीपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं. इन मसलों पर शिक्षकों में आक्रोश गहरा रहा है. सरकार ने इन मसलों पर ठोस पहल नही ली तो शिक्षक श्रृंखलाबद्ध संघर्षों में उतरेंगे. मौन सत्याग्रह के दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष राहुल विकास,जिला उपाध्यक्ष अभिनंदन कुमार,धर्मांशु झा,विकास कुमार,नीरज नयन,अभिषेक कुमार,अजय कुमार,घनश्याम कुमार,जयशंकर कुमार,अमृता कुमारी,प्रणव कुमार,विपुल विक्रम,प्रयंका कुमारी,वैष्णवी,पूजा कुमारी,गौरव कुमार,निर्दोष कुमार,बाबुल कुमार,जयशंकर कुमार, मुरलीधर सदा,विकास कुमार समेत सैकड़ों शिक्षक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें