16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय, औरंगाबाद, गया व नवादा की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं

राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक-17 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगूसराय ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 248 रन बनाये.

बेगूसराय.

राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक-17 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगूसराय ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 248 रन बनाये. उपकप्तान जयंत गौतम ने 46 गेंद में 96 रन बनाएं और कप्तान लेका ने 38 गेंद में 75 रन बनाए। कैमूर की तरफ से भोलू और अभिषेक ने दो-दो विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैमूर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 78 रन ही बना पायी. बेगूसराय की ओर से हर्ष ने दो विकेट और जयंत गौतम ने एक विकेट लिया. बेगूसराय ने 170 रन से जीत दर्ज कर लिया.औरंगाबाद और अरवल के बीच खेला गया दूसरा मैच : टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए औरंगाबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 220 रन बनाया. औरंगाबाद की ओर से रवि शंकर ने 50 गेंद में 91 रन बनाए वही विकास ने 30 गेंद पर 62 रन बनाया. अरवल की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी सुजीत का रहा, जिन्होंने चार ओवर में तीस रन देकर एक विकेट लिया. लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी अरवल की टीम 13.1 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट हो गई. अरवल की ओर से लोकेश 18, गौतम 14 रन बनाया. औरंगाबाद ने 146 रन से मैच जीत लिया. औरंगाबाद की ओर से सौरभ ने चार विकेट और बदल ने अपने टीम के लिए 3 विकेट लिया. शानदार बल्लेबाजी के लिए रविशंकर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024 – 25 का दसवां दिन गांधी स्टेडियम बेगूसराय दशकों से गुलज़ार रहा.

कल होगा सेमीफाइनल : बेगूसराय, औरंगाबाद, नवादा और गया की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाइ किया. 4 दिसंबर को फाइनल का महामुकाबला होगा. उद्घोषक के रूप में शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने शानदार कमेंट्री से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. पूरे बिहार की 38 जिले की टीम भाग ले रही थी. इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश भी मौजूद रहे. इस टूर्नामेंट के आयोजन में शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, ब्रजेश, दीपक, चिरंजीवी, शशिकांत, शुभम, रितेश, मणिकांत आदि की भूमिका काफी सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें