20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : गायब इ-रिक्शा चालक का मकई के खेत से मिला शव, हत्या की आशंका

Begusarai News : 23 सितंबर की शाम से लापता इ-रिक्शा चालक का शव शुक्रवार को मकई के खेत से बरामद किया गया है.

बेगूसराय. 23 सितंबर की शाम से लापता इ-रिक्शा चालक का शव शुक्रवार को मकई के खेत से बरामद किया गया है. शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी बहियार के एक मकई के खेत से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया वार्ड नंबर-35 निवासी मो इसराइल के पुत्र अमन उर्फ शाहिद (24) के रूप में की गई है. इधर, घटना से आक्रोशित लोग मृतक की लाश को लेकर एसपी ऑफिस के अंदर चले आये. लोग दोषी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. लाश को लेकर एसपी ऑफिस आये लोगों का कहना है कि नगर थाने के सभी टाइगर मोबाइल की जांच हो. टाइगर मोबाइल के जवान ने एक दिन पहले मृतक अमन उर्फ शाहिद को धमकी दी थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक 23 सितंबर की शाम इ-रिक्शा सहित लापता हो गया था. 24 सितम्बर को उसकी मां फिरोजा खातून ने नगर थाना में आवेदन दिया था. उसी दिन से पुलिस और परिजन खोजबीन कर रहे थे. शुक्रवार को हनुमानगढ़ी के कुछ लोग जब मकई के खेत में घास लाने गए थे, तो शव पड़ा देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तथा पुलिस ने शव बरामद किया है. इसके बाद अमन के परिजनों को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही लोग पहुंचे तो उसकी पहचान मो अमन उर्फ शाहिद के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि अमन के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. वह इ-रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. 23 सितंबर की शाम करीब 5 बजे नवाब चौक से सवारी लेकर अपने इ-रिक्शा से गया था. इसके बाद घर वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद 24 सितंबर को परिजनों ने इसकी सूचना नगर थाना को दिया था. पड़ोसियों ने बताया कि अमन उर्फ शाहिद के गले में गमछा लपेटे जाने, उंगली काटने और पैर तोड़ने का निशान है. लग रहा है कि टॉर्चर करके मारा गया है. शुक्रवार को थाना से हनुमानगढ़ी के पास लाश मिलने की सूचना मिली. तब हम लोगों ने पहचान किया है. चेहरा गला हुआ है. बताया जाता है कि उसका इ-रिक्शा भी गायब है. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष फैयाज अहमद अंसारी एवं नगर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मामले की छानबीन कर रहे हैं. उसके बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा.सदर एसडीओ राजीव कुमार एवं सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने वार्ड पार्षद शगुफ्ता ताजवर के नेतृत्व परिजनों से बात कर मृतक के आश्रित को नौकरी, मुआवजा एवं घटना की जांच का आश्वासन दिया. इसके बाद लाश को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें