खोदावंदपुर
. सड़क हादसे से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि इसी घटना में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह घटना बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर मेघौल हाइस्कूल चौक के समीप रविवार की देर शाम में घटी. वृद्ध के मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक वृद्ध की पहचान फफौत पंचायत के वार्ड दो निवासी बुद्धु पासवान के 60 वर्षीय पुत्र राम नरेश पासवान एवं जख्मी फफौत गांव के ही स्वर्गीय रामबहादुर महतो के 45 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार महतो एवं उनके 18 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार तथा तारा गांव के राम चलितर महतो के 50 वर्षीय पुत्र राम नारायण महतो, सिंघेश्वर महतो के 35 वर्षीय पुत्र रामकृष्ण महतो व वाहन चालक पूरण महतो के 45 वर्षीय पुत्र लालाबाबू महतो के रुप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, एसआइ दिलीप कुमार दिवाकर, अख्तर हुसैन, कौशलेंद्र सिंह, एएसआई मनीर अमरजीत सिंह आदि ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये और सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में लाया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने जख्मी राम नरेश पासवान को मृत घोषित कर दिया. जबकि जख्मी राम नारायण महतो, रामकृष्ण महतो, प्रवीण कुमार महतो व रौशन कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया, जहां सभी जख्मी जीवन मौत से जूझ रहे हैं. पुलिस ने वृद्ध के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार 24 नवंबर की रात्रि में फफौत गांव के प्रवीण कुमार महतो के पुत्री की शादी रामपुर शिवमंदिर परिसर में होने वाली थी, इसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए सभी लोग चार पहिया वाहन से जा रहे थे, तभी घटनास्थल के निकट सामने से आ रही गाड़ी की लाइट डीम डीपर नहीं होने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया. जिससे चारपहिया वाहन पेड़ से टकरा गयी. इस दुर्घटना में एक बराती की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि पांच बराती गंभीर रूप से जख्मी हो गया.वृद्ध व्यक्ति की मौत से उसके परिजनों का रो रोकर है बुरा हाल :
सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध बाराती की मौत से उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. अपने पति की मौत से उसकी पत्नी रेणु देवी दहाड़ मारकर रो रही थी. मृतक वृद्ध को चार पुत्र व एक पुत्री है, जिसमें पुत्र रमण कुमार, सुमन कुमार, अखिलेश कुमार, विमलेश कुमार एवं पुत्री खुशबू कुमारी शामिल है. जो अपने पिता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत से उसके आंखों में आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहा था. सोमवार को वृद्ध का शव गांव पहुंचते ही दर्जनों लोगों की भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए जुट गयी. वहीं सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकार्ताओं ने भी शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है