बेगूसराय. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024 – 25 का आयोजन बेगूसराय में हो रहा है. बुधवार को लखीसराय ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया. पहले खेलते हुई लखीसराय ने 15 ओवर में नौ विकेट खोकर 80 रन बनाये. सुशांत ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 34 रन बनाये और आयुष रंजन ने 18 रन बनाये. मुंगेर की ओर से रियान और बंसल ने दो-दो विकेट लिया. जवाब में खेलने उतरी मुंगेर की टीम 12 ओवर में 06 विकेट खोकर जीत दर्ज कर लिया. मुंगेर के निहाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
कैमूर ने सीतामढ़ी को हराया :
दूसरे मैच में कैमूर ने टॉस जीतकर सीतामढ़ी को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया और सीतामढ़ी की टीम ने 15 ओवर में आठ विकेट खोकर 98 रन बनाया. सीतामढ़ी की ओर से चितरंजन ने 24 गेंद में 26 रन बनाये. तात्यानंद ने टीम के लिए 17 रन बनाए कैमूर की ओर से विशाल कुमार ने 32 रन देखकर चार विकेट लिया. जवाब में खेलने उतरी कैमूर की टीम ने 14.2 ओवर में चार विकेट खोकर के 102 रन बनाये और छह विकेट से मुकाबला जीत लिया. कैमूर के खिलाड़ी विशाल को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिले के जाने-माने कवि प्रफुल्ल मिश्रा के हाथों से मिला.औरंगाबाद ने 59 रनों से रोहतास को हराया :
वही रिफाइनरी स्टेडियम में तीसरा मैच रोहतास और औरंगाबाद के बीच हुआ. टॉस जीत कर रोहतास ने औरंगाबाद को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. औरंगाबाद की टीम ने 15 ओवर में पांच विकेट खोकर के 147 रन बनाया. विकास ने 32 जबकि अंकित ने टीम के लिए 31 रन बनाये. रोहतास की ओर से वीरू ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये. जवाब में खेलने उतरी रोहतास की टीम 10 ओवर में 88 रन पर ऑल आउट हो गयी और औरंगाबाद ने 59 रन से मैच जीत लिया. औरंगाबाद के नंदन को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.मुजफ्फरपुर पर भारी पड़ी खगड़िया की टीम :
चौथा मैच खगड़िया और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया. मुजफ्फरपुर ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. बैटिंग के लिए उतरी खगड़िया की टीम ने 15 ओवर में सात विकेट खोकर 127 रन बनाया. जवाब में खेलने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम 15 ओवर में छह विकेट खोकर 125 रन ही बन पायी. खगड़िया ने दो रन से मैच जीत लिया.गया ने नालंदा को 100 रनों से किया पराजित :
पांचवा मैच गया और नालंदा के बीच खेला गया. गया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में पांच विकेट होकर 154 रन बनाये. बाद में खेलने उतरी नालंदा की टीम 10 ओवर में 54 रन पर ऑल आउट हो गयी. अक्षत ने टीम के लिए सर्वाधिक 19 का स्कोर किया. अमन ने गया की ओर से सर्वाधिक तीन विकेट लिये. गया ने 100 रन से मैच जीत लिया.अरवल की टीम 55 रनों से हुई विजयी :
छठे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अरवल की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाया. रनों का पीछा करने उतरी मधेपुरा की टीम 49 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इस तरह अरवल की टीम 55 रन से मैच विजयी हुई. इस मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उत्सव को दिया गया. बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया. अच्छी खासी संख्या में दर्शक गांधी स्टेडियम पहुंचे थे. इस टूर्नामेंट के आयोजन में शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, ब्रजेश, दीपक, चिरंजीवी, शशिकांत, शुभम ,रितेश, मणिकांत आदि की भूमिका काफी सराहनीय रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है