14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड से शिशु की चोरी, तीन महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सदर अस्पताल के एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट) में कार्यरत डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स व सुरक्षा गार्ड की बड़ी लापरवाही की वजह से रविवार की रात एक नवजात बच्चे की चोरी कर ली गयी.

बेगूसराय.

सदर अस्पताल के एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट) में कार्यरत डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स व सुरक्षा गार्ड की बड़ी लापरवाही की वजह से रविवार की रात एक नवजात बच्चे की चोरी कर ली गयी. नवजात महज ही दो दिनों का था. दरअसल, शनिवार की सुबह प्रसव पीड़ा की वजह से लोहियानगर निवासी विक्की महतो की पुत्री नंदनी कुमारी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नंदनी ने शनिवार की रात ही एक शिशु को जन्म दी थी, लेकिन शिशु की स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण उसे सदर अस्पताल के ही एसएनसीयू वार्ड (गहन चिकित्सा कक्ष) में भर्ती कराया गया था. इसके साथ ही 04 से 05 घंटे के अंतराल में नवजात को दूध पिलाने के लिए मां के पास (कंगारू केयर यूनिट) भेजा जाता था. शनिवार से लेकर रविवार की दोपहर तक ऐसा ही चलता रहा.

एसएनसीयू से नवजात के चोरी होते ही सदर अस्पताल में मचा हड़कंप :

जब रविवार की रात करीब आठ बजे बच्चे की मां एसएनसीयू से नवजात को लाने गयी तो उसका बच्चा एसएनसीयू वार्ड से गायब था. एसएनसीयू से नवजात के चोरी हो जाने की खबर जंगल मे आग की तरह शहर में फैल गयी. सदर अस्पताल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. वहीं नवजात के माता, पिता व नाना, नानी ने सदर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना की जानकारी स्थानीय थाने को मिली. जिसके बाद नगर थाना की पुलिस ने तुरंत ही छापेमारी करनी शुरू कर दी.

एसएनसीयू में तैनात गार्ड को हिरासत में लेकर शुरू की गयी जांच-पड़ताल :

नवजात की चोरी हो जाने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने जैसे-तैसे परिजनों को शांत कराया और एसएनसीयू में तत्काल तैनात प्राइवेट गार्ड ज्योति कुमारी को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी. इसके साथ ही एसएनसीयू व सदर अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन करना शुरू किया. सीसीटीवी अवलोकन के दौरान पाया गया कि लाल साड़ी पहनी महिला ने एसएनसीयू में घुस कर नवजात को उठाया और अपने अन्य सहयोगियों के साथ लेकर अस्पताल से बाहर निकल गयी. पूरी घटनाक्रम का वीडियो सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

सुरक्षा गार्ड के निशानदेही पर ही नवजात को अस्पताल से 11 किलोमीटर दूर से किया गया बरामद :

सीसीटीवी के अवलोकन के बाद जब पुलिस ने एसएनसीयू में तत्काल कार्यरत महिला गार्ड ज्योति कुमारी से सख्ती से पूछताछ करनी शुरू की तो उसने राज खोलना शुरू कर दिया. जिसके बाद गार्ड के ही निशानदेही पर नवजात को लाखो थाना क्षेत्र के वार्ड तीन भगवानपुर से बरामद किया गया. इसके साथ ही नवजात को चुरा कर ले जाने वाली दो महिला को भी गिरफ्तार किया गया. नवजात को बरामद कर लाने के बाद पुलिस ने उसे तुरंत ही इलाज के लिए सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में शिप्ट कर दिया. जबकि पुलिस ने बताया कि बच्चा चोर महिला ने नवजात को 60 हजार रुपये में बेचा था. वहीं नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी गार्ड एवं दो महिला पर मामला दर्ज कर लिया है.

गिरफ्तार सदर अस्पताल की गार्ड व बच्चा चोर महिला

ज्योति मिश्रा, पति- नवेंदु मिश्रा, वार्ड सात, बखरी निवासी (सदर अस्पताल की महिला गार्ड)सुलेना देवी, पति-नाथो साह, वासुदेवपुर मुफसिल थाना क्षेत्र निवासी (बच्चा चोर)

सीता देवी, पति-अजित साह, भगवानपुर, वार्ड तीन, लाखो थाना क्षेत्र निवासी

परिजनों ने कहा, सदर अस्पताल की हुई बड़ी लापरवाही :

एसएनसीयू में इलाजरात नवजात के पिता करण कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की वजह से बच्चा चोरी की यह घटना घटित हुई है. एसएनसीयू में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी व सुरक्षा गार्ड ने कार्य मे लापरवाही बरती है. अगर पुलिस ने सहयोग न किया होता तो आज मैं अपनी पहली संतान से ही हाथ-धो बैठता. उन्होंने कहा मैं जिला में आये नये डीएम तुषार सिंघला सर से इस घटना पर कड़ी कार्यवाही करने का आग्रह करता हूँ. इसके साथ ही तत्काल एसएनसीयू में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी को निलंबित करने की मांग करता हूँ,ताकि आगे से ऐसी कोई घटना किसी भी परिवार के साथ ना घटित हो और सदर अस्पताल के स्वाथ्यकर्मी निष्ठा और समर्पण के भावना से अपने कार्यो को अंजाम दें.

करण कुमार,

नवजात के पिता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें