12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग जगहों पर डूबने से तीन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सोमवार को डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. रक्षाबंधन के दिन इस मनहूस खबर से इन परिवारों की खुशियां मातम में तब्दील हो गयी.

बेगूसराय.

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सोमवार को डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. रक्षाबंधन के दिन इस मनहूस खबर से इन परिवारों की खुशियां मातम में तब्दील हो गयी. शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचकर इन परिवारों को सांत्वना दिया.

बसही गांव में बलान नदी में डूबने से एक युवक की हुई मौत, परिजनों में मातम : भगवानपुर.

तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत बसही गांव स्थित बलान नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो जाने से उसके परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक की पहचान बसही गांव निवासी जितेंद्र महतों के भांजा करीब 16 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में हुई. बताया जाता है कि मृतक नीतीश कुमार बसही गांव स्थित धोबिया घाट बलान नदी में नहाने गया था, इसी क्रम में पैर फिसल कर गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गई. तत्पश्चात ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन कर बलान नदी से उसे निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. नीतीश के शव को देखते ही मृतक की मां रीमा कुमारी, नानी मुनम देवी सहित उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. परिजनों के चीख व चीत्कार से वहां का माहौल गमगीन हो गया. मृतक नीतीश उच्च विद्यालय दामोदरपुर में कक्षा नौ का छात्र था. मृतक दो भाई व एक बहन में छोटा भाई था. वह मां के साथ बसही गांव स्थित अपने ननिहाल में ही रहकर पढ़ाई करता था. इसकी जानकारी मिलते ही तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेजते हुए मामले की जांच में जुट गये. वहीं दूसरी ओर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सहनी, युवा राजद के जिलाउपाध्यक्ष राकेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा, विजय कुमार सहित दर्जनों लोगों ने पीड़ित के घर पहुंच कर उक्त घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. साथ ही पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग प्रशासन से किया.

खोरमपुर गंगाघाट में डूबने से मजदूर की हुई मौत : मटिहानी.

थाना क्षेत्र के खोरमपुर गंगाघाट में स्नान करने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुफसील थाना क्षेत्र के मोहन ऐघु वार्ड नंबर 41 निवासी स्व देवेंद्र राय के 32 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गयी जो रिफाइनरी में फाइवेट मजदूरी का काम करता था. मृतक के भाई नंदन कुमार ने बताया कि पूर्णिमा को लेकर गंगा स्न्नान करने अपने साथियों के साथ मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर गंगा घाट गया हुआ था. स्नान करने के दौरान पानी का अंदाजा नहीं रहने के कारण वह गहरे पानी में चला गया. जिससे वह वहीं डूब गया. डूबने के बाद आसपास के लोगो ने काफ़ी मेहनत कर युवक कों पानी से बाहर निकाला. आनन फानन में इलाज के लिये उसे सदर अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मटिहानी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने पुलिस पदाधिकारी कों भेज कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की.

घास काटने गये किसान की पानी में डूबने से मौत : जिले के शाम्हो थाना क्षेत्र के सलाह सैदपुर बरारी पंचायत संख्या दो के सलहा बिदटोली गांव के 13 नंबर वार्ड सदस्य 45 वर्षीय छोटठू बिंद की मौत छोटा ढाब में डूबने से हो गयी. बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति घास काटने गये थे जहां पानी में डूब गये.इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है . परिजनों ने बताया कि इनकी मौत से परिवार में चार बच्चों का पिता का साया समाप्त हो गया है. इन बच्चों को देखने वाला कोई नहीं रहा. बड़ी संख्या में लोगों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. वहीं थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बहुत खोजबीन के बाद ग्रामीण के सहयोग से लाश का बरामद हुआ. मृतक की पत्नी द्वारा लिखित आवेदन में दिया गया है कि घर से रविवार के शाम घास काटने निकले थे. इसी के क्रम में गंगा का पानी में डूब कर मौत हो गयी. थाना अध्यक्ष ने पोस्टमार्टम के लिए शव को बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. शाम्हो प्रखंड विकास पदाधिकारी विनय मोहन झा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को चार लाख की सहायता राशि दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें