20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : बरौनी प्रखंड में तीन पुराने चेहरे जीते, एक पर नये ने मारी बाजी

Begusarai News : बरौनी प्रखंड के चार पंचायत में पैक्स का चुनाव हुआ था.कुल 5920 मतदाताओं ने इस चुनावी महापर्व में हिस्सा लिया.

बीहट. बरौनी प्रखंड के चार पंचायत में पैक्स का चुनाव हुआ था.कुल 5920 मतदाताओं ने इस चुनावी महापर्व में हिस्सा लिया. बुधवार को सुबह 9 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई और एक घंटे बाद ही मतगणना में पैक्स के परिणाम आने शुरू हो गये.इसमें तीन पुराने चेहरे को जनता ने एक बार फिर से पैक्स अध्यक्ष चुना है.बथौली पंचायत के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष संजय यादव ने अपने निकटतमप्रतिद्वंदी राजेन्द्र महतों को 762 मतों के अंतर से पराजित किया.संजय यादव को कुल 902 मत प्राप्त हुआ.वहीं राजेन्द्र महतों को मात्र 140 मत मिला.वहीं 31 मतों को रद्द किया गया.मल्हीपुर उत्तर नगर पैक्स अध्यक्ष पद पर पुनपुन कुमार ने जीत हासिल की.उन्होंने चुनाव परिणाम में उलटफेर करते हुए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष को 9 मतों के अंतर से हराया.पुनपुन कुमार को कुल 259 मत मिले और उनके प्रतिद्वंदी राजेश कुमार को 250 मत प्राप्त हुए.26 मतों को रद्द किया गया.सिमरिया-दो पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर चौथी बार रामानुज सिंह ने अपना कब्जा बरकरार रखा.उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजीव कुमार को 188 मतों के अंतर से पराजित किया.उन्हें कुल 613 मत मिले जबकि राजीव कुमार को 425 और कारू राय को 239 मत प्राप्त हुए.30 मतों को रद्द घोषित किया गया.वहीं सहुरी पंचायत में जय जय राम सहनी ने भी जीत हासिल की.उन्होंने रत्नेश कुमार शर्मा को 238 मतों के अंतर से हराया.जय जय राम सहनी को 513 मत और रत्नेश कुमार शर्मा को 275 मत मिले जबकि 19 मत रद्द किये गये.निर्वाचन पदाधिकारी सह बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि नूरपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह प्रबंधकारिणी सदस्य समेत पहले ही निर्विरोध घोषित किये गये थे.वहीं सिमरिया-दो,सहुरी,बथौली के प्रबंधकारिणी सदस्य भी निर्विरोध चुने जाने के कारण सिर्फ मल्हीपुर उत्तर नगर पैक्स में प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए मतदान कराया गया था.मतगणना के दौरान निर्वाचन पदाधिकारी सह बरौनी बीडीओ समेत प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रिमझिम गुड़िया सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार भारद्वाज के साथ बरौनी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार दलबल के साथशांति व्यवस्था के संघारण में सुबह से ही मुस्तैदी से जुटे हुए थे. लगातार पांचवीं बार जीत का परचम लहराने वाले निर्वाचित बथौली पैक्स अध्यक्ष संजय यादव ने कहा एक बार फिर से हमें जनमत मिला है.ईमानदारी पूर्वक किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए काम करते रहे हैं और आगे भी प्रयास जारी रहेगा. किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. मल्हीपुर उत्तर नगर के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष पुनपुन कुमार ने कहा कि चुनाव में हमने जो भी वादा किया था,वह वादा सभी पूरे होंगे.किसानों की हर समस्या के लिए हम खड़े रहेंगे. वहीं सहुरी के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष जय जय राम सहनी ने कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत जीत नहीं है.इस जीत को अपने मतदाता किसान भाईयों को समर्पित करता हूं. सिमरिया दो के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष रामानुज सिंह ने कहा कि अपने पैक्स मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने सच्चाई का साथ देते हुए मुझ पर अंतिम समय तक विश्वास रखा.किसान भाईयों के सुख दु:ख में हमेशा खड़ा हूं.

समर्थकों में खुशी की लहर

मतगणना के लिए बरौनी प्रखंड में नीरज भवन में पांच काउंटर बनाए गए थे.जहां पर हर शिफ्ट में दो पंचायत की काउंटिंग की गई. इस दौरान मतगणना केंद्र के बाहर सभी उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ लगी है. जैसे-जैसे किसी की जीत होने या फिर आग बढ़ने की सूचना मिलती है समर्थकों का उत्साह बढ़ जाता है. जीते हुए प्रत्याशी का उनके समर्थक फूल माला पहनाकर स्वागत कर रहे थे.

हार-जीत पर चर्चा शुरू

चुनाव परिणाम के बाद हार जीत की चर्चा शुरू हो गयी है.इसमें ज्यादा चर्चा अध्यक्ष पद से हारे हुए प्रत्याशी करते दिखे और अपने समर्थकों के साथ हार जीत का गुणा भाग करने में लगे हुए हैं.वह यह कहते सुने गये कि जब तक सरकार सदस्य बनाने के पैटर्न को नहीं बदलेगा तब तक बहुत कम नया प्रत्याशी चुनाव जीतेगा.इन लोगों ने यह भी बताया कि पैक्स के अध्यक्ष पद पर रहते हुए लोग अपने चहेतों को सदस्य बना लेते हैं और यही उनके लगातार जीत का कारण बन जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें