18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : वाहन लूटकर भाग रहे नशाखुरानी गिरोह के तीन लुटेरे गिरफ्तार

Begusarai News : थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्यारा चौक के निकट पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर चेकिंग के दौरान स्वीफ्ट गाड़ी लूट कर भाग रहे नशाखुरानी गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

मंझौल. थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्यारा चौक के निकट पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर चेकिंग के दौरान स्वीफ्ट गाड़ी लूट कर भाग रहे नशाखुरानी गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक स्वीफ्ट गाड़ी, तीन मोबाइल एवं 51 हजार नकद रुपये जब्त किया है. इस संबंध में पुलिस कार्यालय बेगूसराय से एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि मंझौल थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार गश्ती पुलिस टीम के साथ 10 अक्टूबर 2024 को समय करीब 03 एएम में सत्यारा चौक के निकट मौजूद थे. तभी संदेह के आधार पर समस्तीपुर की ओर से आ रहे एक स्वीफ्ट कार को रोका गया. गाड़ी में ड्राईवर के अतिरिक्त कुल 04 व्यक्ति बैठे थे. जिसमें से 01 व्यक्ति का तबीयत काफी खराब और बेहोश लग रहा था. पूछताछ करने पर पहले तो सभी लोग बताये संबंधी है. तथा उनका तबीयत खराब है. ईलाज कराने ले जा रहे है. इसी बीच गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने लगा. जिसे बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया. परंतु अंधेरे का फायदा उठा कर वह भाग गया. एवं अन्य तीनों व्यक्ति को पुलिस टीम के द्वारा कब्जे में ले लिया गया. गिरफ्त में आये तीनो अभियुक्त की पहचान कन्हाई ठाकुर पिता बिरो ठाकुर, सौरभ कुमार पिता नरेश मंडल, शक्ति प्रकाश पिता वेदप्रकाश सिंह तीनों साकिन पक्की सराय, थाना-घोघा, जिला-भागलपुर के रूप में की गयी है. थाना अध्यक्ष ने बताया पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाए तीनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बेहोश व्यक्ति के संबध में बताया कि बीमार व्यक्ति ही गाड़ी का वास्तविक चालक है. जिसे सभी साथी मिलकर इनके गाड़ी को लुटने की नीयत से समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास रिजर्व किया. तथा रास्ते में योजना अनुसार किसी बहाने से सुनसान जगह पर गाड़ी को रोकवाया. तथा सभी मिलकर ड्राइवर को जबरदस्ती नशा खिला दिये. जिससे ड्राइवर बेहोश हो गया. तब गाड़ी के ड्राइवर को पिछला सीट पर बैठा दिए. तथा सभी मिलकर गाड़ी को लेकर मंझौल होते हुए भागने लगे. तभी संदेह के आधार पर मंझौल में ही पुलिस के द्वारा पकड़े गए. तत्पश्चात पुलिस टीम के द्वारा बेहोश व्यक्ति को इलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया. तथा पकड़ाये अपराधकर्मियों को विधिवत तलाशी में 51 हजार रूपया नगद, 03 मोबाईल एवं स्विफ्ट गाड़ी को विधिवत जब्त किया गया. तथा पकड़ाये अपराधकर्मियों को विधिवत गिरफ्तार कर बेहोश ड्राइवर के पिता के आवेदन पर केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें