21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला परिसर में लगे टावर झूला, ब्रेक डांस और जादूघर का लिया आनंद

बरौनी तेघड़ा में छह दिवसीय लगने वाली श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले के पांचवे दिन बरौनी में मेला देखने और घूमने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ पूरे प्रदान पर देखी गई.

बरौनी. बरौनी तेघड़ा में छह दिवसीय लगने वाली श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले के पांचवे दिन बरौनी में मेला देखने और घूमने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ पूरे प्रदान पर देखी गई. भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं प्रतिमा एवं झांकी के साथ भक्तिमय संगीतों की गूंज से 24 घंटा पूरा इलाका भक्तिमय माहौल से सराबोर था. बरौनी तारा अड्डा मेला परिसर में लगे टोरा-टोरा झूला, टावर झूला, ब्रेक डांस, जादुघर, मौत का कुआं, नाव झूला, मीना बाजार, मिक्की माउस चढ़ने वाले लोगों व आकर्षक स्टालों पर लोगों की जबरदस्त भीड़ देखी गई. जैसे जैसे रात हो रही थी वैसे वैसे लोगों की भीड़ उमड़ रही थी. लोगों की सुरक्षा को लेकर बढ़ती भीड़ को देखते हुए फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त थी. मेला आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आयोजन समिति के द्वारा सुरक्षा, पेयजल, रोशनी आदि के व्यापक इंतजाम किये गए है. साथ ही तीसरी आंख के साथ साथ ड्रोन कैमरे से भी श्रद्धालुओं के हर सुख व सुविधा का सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरा ख्याल रखा जा रहा है. बताते चलें कि मेला देखने के लिए बरौनी व बेगूसराय के ही लोग नही बल्कि कटिहार, हाजीपुर, समस्तीपुर, मुज़फ़्फ़रपुर, मोकामा, पटना, हाजीपुर आदि जिलों से भी श्रद्धालुओं का आना जाना निरंतर बना हुआ है. बरौनी ताराअड्डा में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला में लोगों की भाड़ी भीड़ देर रात तक जमी रही. इधर आरपीएफ बैरक स्थित रेलवे मंदिर में आकर्षक मूर्तियों को देखने के लिए अभी भी लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. मेला को लेकर महिलाओं व बच्चों में काफी उत्साह है. इधर सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी डीएसपी गौरव पांडेय ने बताया कि मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस वल को डयूटी पर तैनात की गई है. असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह बनाये रखने के लिए जगह जगह सादे लिवास में भी जवानों की तैनाती की गई है. आरपीएफ इंस्पेक्टर राज कुमार ने बताया कि सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. वहीं जीआरपी इंस्पेक्टर मनीष कुमार एवं थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह भी पुलिस जवान के साथ सुरक्षा के मद्देनजर मुस्तैद दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें