22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : पूर्व विधायक के मुखिया पुत्र पर गोलीबारी मामले में दो आरोपित दो कट्टा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार

Begusarai News : गोलीबारी की घटना में 12 घंटा के अंदर एसपी बेगूसराय मनीष के निर्देश पर तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविंद्र मोहन प्रसाद एवं प्रभारी थानाध्यक्ष ऋषिकांत कुमार के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में घटना में शामिल दो अपराधी को दो देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में तेघड़ा पुलिस ने सफलता पायी है.

तेघड़ा. 28 सितंबर को तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत पीढ़ौली पंचायत में दिन-दहाड़े पूर्व विधायक ललन कुंवर के पुत्र और पीढ़ौली पंचायत के मुखिया अनुराग कुमार उर्फ सन्नी पर जान से मारने की नियत से गोलीबारी की घटना में 12 घंटा के अंदर एसपी बेगूसराय मनीष के निर्देश पर तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविंद्र मोहन प्रसाद एवं प्रभारी थानाध्यक्ष ऋषिकांत कुमार के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में घटना में शामिल दो अपराधी को दो देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में तेघड़ा पुलिस ने सफलता पायी है. घटना के संबंध में मीडिया को संबोधित करते हुए एसपी बेगूसराय मनीष ने बताया कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के पूर्व विधायक के पुत्र कुंवर अनुराग प्रताप (वर्तमान मुखिया) पर अपराधकर्मियों के द्वारा की गयी फायरिंग मामलें में पुलिस टीम के द्वारा एसटीएफ के सहयोग से 24 घंटे के अन्दर घटना में शामिल 02 अपराधक र्मियों को 02 देशी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल अन्य दो अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा के नेतृत्व में तेघड़ा थाने की पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी जानकारी के सहयोग से अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल 01 अभियुक्त तेघड़ा थाना पिढ़ौली पंचायत निवासी नवीन झा का पुत्र नितेश कुमार उर्फ नितेश नयन उर्फ मुरला को हसनपुर स्थित बहियार से 02 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर घटना में शामिल 01 अन्य अपराधकर्मी भगवानपुर थाना रघुनंदनपुर चकनायत टोला वार्ड 06 निवासी वीरेंद्र चौधरी उर्फ छोटन चौधरी के पुत्र कुंदन चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. दोनों अपराधियों ने पुछताछ के दौरान 28. सितंबर को सुबह में पिढ़ौली पंचायत के वर्त्तमान मुखिया को अपने अन्य सहयोगी साथी के साथ मिलकर धमकाते हुए फायरिंग करने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की है. दोनों अपराधी के उपर बछवाड़ा,तेघड़ा एवं भगवानपुर थाना में पूर्व से भी अपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों को बेगूसराय जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें