13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्तौल दिखा कर युवक से छीने 25 हजार रुपये

शनिवार को नकटा पोखर से गोसाइमठ होते हुए सागीडिह चौक से बटहा जानेवाली पथ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सागी हिन्दी के समीप दिनदहाड़े एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पीछा कर और हथियार का भय दिखाकर बाइक सवार एक युवक से 25 हजार रुपये छीन लिये.

खोदावंदपुर. शनिवार को नकटा पोखर से गोसाइमठ होते हुए सागीडिह चौक से बटहा जानेवाली पथ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सागी हिन्दी के समीप दिनदहाड़े एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पीछा कर और हथियार का भय दिखाकर बाइक सवार एक युवक से 25 हजार रुपये छीन लिये. रुपये छीनकर बदमाश फायरिंग करते हुए मौके वारदात से भागने में सफल रहा. छिनतई की घटना का शिकार हुआ युवक समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना अंतर्गत हनुमान नगर गांव निवासी रामाशीष पोद्दार का पुत्र नीतीश कुमार है. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी और इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची खोदावंदपुर पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी.पीड़ित युवक ने स्थानीय पुलिस को बताया है कि वह यूको बैंक सागी शाखा नारायणपुर से 25 हजार रुपये की निकासी कर बाइक से अपने गांव हनुमाननगर जा रहा था, तभी रास्ते में गोसाइमठ गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सागी हिंदी के समीप बाइक पर सवार होकर पीछे से आये दो बदमाशों ने हथियार के बल पर उससे 25 हजार रुपये छीन लिये तथा उसकी बाइक को सड़क किनारे गढ्ढे में धकेल दिया और दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहा. पुलिस पीड़ित युवक से घटना की जानकारी लेने के बाद अब यूको बैंक सागी शाखा नारायणपुर की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें