23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : दो दिवसीय सिमरिया महोत्सव आज से, दीपोत्सव का भी होगा कार्यक्रम

Begusarai News : बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा सिमरिया घाट पर आयोजित कल्पवास मेला के समापन पर 14 एवं 15 नवंबर को सिमरिया महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

बेगूसराय. बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा सिमरिया घाट पर आयोजित कल्पवास मेला के समापन पर 14 एवं 15 नवंबर को सिमरिया महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह, भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल आयेंगे. दो दिवसीय सिमरिया महोत्सव में शाम 05:00 बजे से रात के 09:00 बजे तक कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. सिमरिया तट पर कल्पवास मेला का आयोजन एक पुरातन भारतीय परंपरा है. सिमरिया महोत्सव का आयोजन इसमें चार चांद लगाने का काम करेगा. प्रशासनिक पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये लगातार कार्य कर रहे हैं.

आज होंगे ये कार्यक्रम :

दो दिवसीय सिमरिया महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. पहले दिन 14 नवंबर को शाम 05:00 बजे से रात के 09:00 बजे तक कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. शाम 05:00 बजे छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति निर्धारित है. इसके बाद 06:00 बजे दीपोत्सव सह उद्घाटन कार्यक्रम होगा. इसके बाद गंगा आरती, अनिता कुमारी की प्रस्तुति मां काली का रौद्र रूप, लेजर शो, बिहार कोकिला स्व शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि, अपूर्वा प्रियदर्शी की भजन प्रस्तुति एवं सम्मान कार्यक्रम निर्धारित है.

कल स्वाति मिश्रा की होगी भजन की प्रस्तुति :

सिमरिया महोत्सव के दूसरे दिन शाम 05:00 बजे से स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रस्तुस्ति होगी. शाम 06:00 बजे दीपोत्सव सह उद्घाटन कार्यक्रम प्रस्तावित है. वहीं गंगा आरती, सतेन्द्र संगीत की भजन प्रस्तुति, लेजर शो, विपिन मिश्रा की प्रस्तुति शंख डमरू, बिहार कोकिला स्व शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि, स्वाति मिश्रा की भजन प्रस्तुति एवं सम्मान कार्यक्रम निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें