14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.18 लाख कैश व 25 पैकेट गांजे के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

अपराध के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बेगूसराय पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है.

बेगूसराय/बीहट. अपराध के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बेगूसराय पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से भारी मात्रा में गांजा, हथियार और कैश भी बरामद किए गए हैं. बेगूसराय पुलिस को यह सफलता साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में मिली है. जानकारी देते हुए एसपी मनीष ने बताया कि साहेबपुरकमाल थाना को सूचना मिली कि रजौड़ा गांव में सुभाष सहनी के घर पर कुछ अपराधी द्वारा गांजा और विदेशी शराब की खरीद-बिक्री किया जा रहा है. सूचना मिलते ही मेरे निर्देशानुसार बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में साहेबपुर कमाल के अंचलाधिकारी तथा साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ सुभाष सहनी के घर पर छापेमारी कर दिया. जहां सुभाष सहनी के घर में जांच के दौरान 25 पैकेट में करीब 42 किलो 300 ग्राम गांजा, 65 लीटर से अधिक विदेशी शराब, एक देसी कट्टा, 14 गोलियां, 118040 रुपये एवं एक मोबाइल बरामद किया गया. मौके पर से रजौड़ा निवासी महेन्द्र पोद्दार के पुत्र दलजीत पोद्दार एवं सुभाष सहनी के रिश्तेदार पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिला स्थित श्रवण नगर निवासी चंद्रदेव सहनी के पुत्र लक्ष्मण सहनी को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि घर से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है, लेकिन मुख्य सरगना सुभाष सहनी पकड़ में नहीं आया है, उसे पकड़ने के लिए अभियान चल रहा है. एसपी ने संभावना जताई है कि बरामद कैश भी नशा के अवैध कारोबार से ही जमा किया गया है. पकड़े गए दोनों अंतर राज्यीय तस्कर हैं, सुभाष सहनी का ससुराल सिलीगुड़ी में लक्ष्मण सहनी के घर में है और यह सभी लोग वहां से ही गांजा लाकर सप्लाई करते हैं. एसपी ने बताया कि बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज पर काम चल रहा है. तस्करी के पूरे सिस्टम को खंगाल रहे हैं. पूछताछ में मिले कुछ इनपुट मिले हैं. छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा. मौके पर बलिया डीएसपी नेहा कुमारी एवं साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष-सह-ट्रेनी डीएसपी हिमांशु कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. इधर, दिवा गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिलने पर एफसीआइ की थानाध्यक्ष अंजलि कुमारी ने सअनि अभिषेक कुमार और सशस्त्र पुलिस बल के साथ बीहट के जलेलपुर स्थित एक डेरा पर छापामारी करते हुए वहां से एक देशी कारबाइन और दो जिंदा गोली बरामद किया. हालांकि अपराधी भागने में सफल हो गया. पूछताछ के क्रम में फरार हुए अपराधी को बीहट गुरूदासपुर टोला वार्ड-26 निवासी मुकेश सिंह के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गयी है. प्रेस वार्ता कर उक्त आशय की जानकारी बरौनी में पदस्थापित सदर डीएसपी-2 भाष्कर रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि खबर मिली थी कि सौरभ किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अन्य दो-तीन दोस्तों के साथ डेरा में बैठा हुआ है.एफसीआइ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त डेरा की घेराबंदी करने लगी तभी पुलिस के आने की भनक लगते ही अंदर से दौड़कर सौरभ कुमार रेलवे केबिन की तरफ भागा.काफी प्रयास के बाद भी पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी वह झाड़ी का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया. डेरा की तलाशी में पुलिस को एक कमरे के अंदर चौकी पर बिछावन के नीचे एक देशी कारवाईन मिला.करवाईन को अनलोड करने पर मैगजीन में एक जिंदा कारतूस एवं बैरल के अंदर भी एक जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया. उन्होंने बताया कि सौरभ कुमार का लोगों में इतना डर है कि कोई गवाह तक बनने को तैयार नहीं था.फरार अपराधी सौरभ कुमार का पूर्व में भी कई अपराधिक इतिहास रहा है.चकिया, एफसीआइ और बरौनी रेल थाना में उसके खिलाफ कुल पांच मामले दर्ज हैं. वहीं एफसीआइ थानाध्यक्ष अंजली कुमारी ने बताया कि इस मामले में भी आर्म्स एक्ट के तहत थाना कांड संख्या-19/24 दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें