तेघड़ा. 12 दिसंबर को मंसूरचक थानाक्षेत्र अंतर्गत मकदमपुर गांव निवासी स्व नवल किशोर चौधरी के नाती की हुई मौत मामले का तेघड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डाॅ रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में खुलासा किया गया और उक्त हत्याकांड का साक्ष्य छिपाने के मामलें में एक आरोपित को एक देशी कट्टा, एक कारतूस व खोखा बरामद के साथ गिरफ्तार किया गया. घटना के संबंध में डीएसपी तेघड़ा डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद ने बताया कि मंसूरचक थानाक्षेत्र के मकदमपुर गांव के वार्ड नं-04 में 12 दिसंबर को स्व नवल किशोर चौधरी के नाती रवि कुमार की गोली लगने से हुई हत्या मामले में मृतक की मां सुधा देवी के द्वारा मंसूरचक थाना में दिये गये आवेदन के आलोक में एसपी बेगूसराय के निर्देश स्वयं उनके नेतृत्व में मंसूरचक थाना की पुलिस टीम के द्वारा पूरे मामले की सघन छानबीन के बाद पता चला कि घटना के दिन मृतक रवि कुमार के द्वारा अपना मोबाइल तोड़कर 01 देशी कट्टा से स्वयं को गोली मार लिया गया था और पुलिस के पहुंचने से पहले ही मृतक के मामा अमित चौधरी के द्वारा घटना में प्रयुक्त हथियार को कुछ दूरी पर एक गड्ढेनुमा पोखर में फेंक दिया गया था. इस घटना में गिरफ्तार मृतक के मामा अमित चौधरी ने पुछताछ के दौरान बताया कि घटना के दिन (भगीना) मृतक रवि कुमार के द्वारा मोबाइल को तोड़ते हुए स्वयं को गोली मार लिया गया था. उन्होंने साक्ष्य छुपाने के नियत से घटना में प्रयुक्त हथियार को निकट के ही पोखर में फेंक देने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की है. तत्पश्चात् पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाये आरोपी के निशानदेही पर निकट के पोखर से देशी कट्टा, एक कारतूस एवं उसके चैंबर में लगा हुआ एक खोखा बरामद किया गया. जिसे विधिवत जप्त करते हुए मृतक के मामा अमित चौधरी को साक्ष्य छिपाने व पुलिस को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार कर बेगूसराय जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है