18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद को लेकर लाठी और गोली के साथ मारपीट करने का वीडियो हुआ वायरल

जिले में पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा लाठी और गोली चलाते हुए निर्माणाधीन घर को तोड़े जाने का सनसनीखेज का मामला सामने आया है.

बेगूसराय. जिले में पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा लाठी और गोली चलाते हुए निर्माणाधीन घर को तोड़े जाने का सनसनीखेज का मामला सामने आया है. मारपीट में तीन लोग घायल भी हुए हैं. लाठी और गोली चलाने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. घटना लाखो थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव का है. इस मामले में पीड़ित महेश्वरी सिंह का कहना है कि वह अपनी जमीन पर घर बना रहे थे. जिसमें पड़ोसी बमबम सिंह रोक-टोक करते हुए जबरदस्ती तीन कट्ठा जमीन रजिस्ट्री का दबाव बना रहा था. जिसका विरोध करने पर 10-12 लोग मेरे घर पर लाठी-डंडा, कुदाल और पिस्तौल लेकर आ गए. मेरे निर्माणाधीन घर को तोड़ दिया, गाली गलौज और मारपीट किया, 5 राउंड से अधिक गोली भी चलाई गई. वह लोग काफी दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में एसपी मनीष ने बताया कि घटना दो सितंबर की ही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो फायरिंग के दौरान वहां गिरा एक गोली ग्रामीणों द्वारा दिया गया है. पूछताछ में पता चला है कि लोदीपुर निवासी गोतिया रंजीत सिंह, वशिष्ठ सिंह के पुत्र, प्रमोद सिंह एवं अन्य के द्वारा जमीन के हिस्से को लेकर मारपीट करते हुए महेश्वरी सिंह के दीवाल एवं पिलर तोड़ा गया तथा फायरिंग किया गया है. सदर-वन डीएसपी के नेतृत्व में लाखो थाना की पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि महेश्वरी सिंह एवं सभी आरोपी एक ही वंश के हैं. इन लोगों के बीच जमीन बंटवारा का मामला था. जिसमें महेश्वरी सिंह ने अपना घर बनाने के लिए बमबम सिंह के हिस्से की तीन कट्ठा जमीन ली थी. पंचायत के दौरान कहा गया था महेश्वरी सिंह इस जमीन के बदले दूसरे जगह सड़क किनारे बमबम सिंह को तीन कट्ठा जमीन देंगे लेकिन उन्होंने जब घर बनाना शुरू कर दिया तो सड़क किनारे जमीन देने के बदले दूसरी जगह जमीन देने की बात करने लगे. इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें