बेगूसराय. जिले के शाम्हो थाना अंर्तगत बिजुलिया बिचला टोला निवासी कारू महतो की 35 वर्षीय पुत्री पूजा देवी की मौत अनियंत्रित ट्रैक्टर की ठोकर से हो गयी. माैत के बाद आक्रोशित लोगों ने आठ घंटे से अधिक समय तक शाम्हो-सूर्यगढ़ा मुख्य पथ स्थित बिजुलिया पश्चिम टोला के समीप सड़क जाम रखा. जिससे आवागवन करने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हादसे के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला अपने ससुराल लखीसराय जिले के रामचंद्रपुर से पैदल ही बिजुलिया अपने मायके आ रही थी. इसी क्रम में बिजुलिया पश्चिम टोला के समीप आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने महिला को कुचल दिया. गंभीर अवस्था में उक्त महिला काे शाम्हो अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आक्रोशित लोगों ने इस हादसे के विरोध में मुख्य पथ को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही शाम्हो थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं थे. आक्रोशित लोग ट्रैक्टर समेत चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अडिग थे. काफी मशक्कत के बाद शाम्हो थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष जाम हटाकर आवागवन को बहाल कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है