19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल जा रहे युवक को स्कॉर्पियो ने कुचला, गयी जान

थाना क्षेत्र के संदलपुर वार्ड नंबर चार कौरैसी टोला निवासी मो गुलाम रसूल का 30 वर्षीय पुत्र मो रियाज की शुक्रवार की रात बाइक से ससुराल जाने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी.

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के संदलपुर वार्ड नंबर चार कौरैसी टोला निवासी मो गुलाम रसूल का 30 वर्षीय पुत्र मो रियाज की शुक्रवार की रात बाइक से ससुराल जाने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी जबकि उसके साथ जा रहे एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार और ससुराल वालों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि मो रियाज शुक्रवार की रात करीब 9 बजे मोटरसाइकिल से ससुराल छोटी जितिया महेशखूंट जा रहा था. उसके साथ संदलपुर निवासी मो अनवर का 30 वर्षीय पुत्र शहनवाज भी जा रहा था. महेशखूंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत सपहा ढाला के निकट पीछे से तेज गति से जा रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दिया. जिससे दोनों दुर्घटनाग्रस्त हो गए. दुर्घटना स्थल पर ही मो रियाज का मौत हो गयी. जबकि मो शाहनवाज घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया ले गया.जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक मो रियाज दिल्ली में रहकर मजदूरी करके अपने चार छोटे बच्चे सहित परिवार के सदस्यों का भरण पोषण करता था.उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें