Bettiah News: बेतिया के सिकटा थाना क्षेत्र के शिकारपुर वार्ड नंबर 6 में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है. परिजनों ने पट्टीदारों पर पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है.
मजदूरी का काम करता था मृतक
मामले को लेकर थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि मृतक की पहचान शिकारपुर गांव के रहने वाले चंद्रजीत राव के बेटे दीनबंधु कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि मामले में परिजनों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतक के पिता चंद्रजीत राव ने बताया कि मृतक (दीनबंधु) कर्नाटक में रहकर मजदूरी का काम करता था. उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. 6 महीने पहले वो घर आया था.
ALSO READ: Bettiah News: घर में आग लगने से एकसाथ मां-बेटी की जलकर मौत, 5 लाख की संपत्ति का नुकसान
8 कट्ठा जमीन को लेकर है पूराना विवाद
उन्होंने आगे बताया कि 8 कट्ठा जमीन को लेकर उनके पट्टीदार से उनका पहले से विवाद चल रहा था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसी को लेकर रामबाबू राव, लाल राव, आकाश कुमार, रोबिन कुमार तथा आशुतोष कुमार एक साथ होकर लाठी-डंडे से हमला कर दीनबंधु की हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि दीनबंधु घर के पास आलू के कोला में मृत पड़ा हुआ था. उसका सिर फटा हुआ है और चेहरे और शरीर पर कई जख्म के निशान हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने मामले को लेकर बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मामले में परिजनों के बायन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.