रामनगर. गोबर्धना थाना क्षेत्र के बलुआ बखराहा गांव में एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत करंट लगने से सोमवार की सुबह हो गई. जिससे उक्त गांव में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा. मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा. मिली जानकारी अनुसार बलुआ बखराहा गांव में एक 35 साल का व्यक्ति अपने घर के बिजली के सामान को छूने गया. इसी बीच उसे जोरदार ढंग से करंट का झटका लग गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से स्थानीय पीएचसी पहुंचाया गया. जहां मौजूद सरकारी चिकित्सक डॉ. शाहिद ने उसकी जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया.ऐसी दर्दनाक मौत से उक्त पूरे गांव में दिनभर मातमी सन्नाटा पसरा रहा. डॉ. शाहिद ने बताया कि बिजली का करंट लगने से अचेत व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो चुकी थी. गंडक नदी में लापता किशोर आलोक के शव को किया बरामद बगहा. शहर के शास्त्री नगर गंडक नदी में नहाने के दौरान लापता किशोर आलोक कुमार का शव रविवार की देर रात एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया. जबकि प्रिंस कुमार का अभी पता नहीं चल पाया है. जिसकी खोज में टीम जुटी हुई है. बता दे कि समाचार लिखे जाने तक एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोर की टीम लापता प्रिंस की खोज में जुटी हुई है. गौरतलब हो कि रविवार को शास्त्री नगर घाट पर नहाते समय आलोक (14 )और उसके साथी प्रिंस कुमार (12) नदी में डूब गए थे. स्थानीय अंचल प्रशासन और बचाव दलों के प्रयासों के बाद आलोक के शव रविवार की रात गंडक नदी के तट से मिला .पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है. इस घटना में लापता दूसरे किशोर प्रिंस कुमार की खोज बीन अभी भी जारी है. दूसरे दिन भी एसडीआरएफ की टीम गंडक नदी में प्रिंस की तलाश में जुटी रही. बगहा एक प्रखंड के सीओ नर्मदा श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे दिन भी एसडीआरएफ के द्वारा लापता किशोर प्रिंस की खोज की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है