16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों में सोलर लाइट लगाने में सुस्ती पर 81 लाख जुर्माना

गांवों में सोलर लाइट लगाने में ज्यादा विलंब होने पर कार्यदायी संस्था मेसर्स लार्ड मैक्स एजेंसी पर 81 लाख 41 हजार 999 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

बेतिया. गांवों में सोलर लाइट लगाने में ज्यादा विलंब होने पर कार्यदायी संस्था मेसर्स लार्ड मैक्स एजेंसी पर 81 लाख 41 हजार 999 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पहले चरण में उक्त एजेंसी के जिम्मे 3960 सोलर लाइट लगाने का एकरारनामा था, लेकिन एजेंसी ने महज 2720 लाइट ही लगाया. इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के निर्देश पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता बेबी कुमारी ने यह कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में जिले में कुल 12120 सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें उक्त एजेंसी के जिम्मे 3960 लाइट अधिस्थापना का जिम्मा दिया गया था. जबकि इस कार्य में विलंब को लेकर श्रीराम सागर एजेंसी चेताया गया है. वहीं 53 प्रतिशत सोलर लाइट के अधिस्थापन पर सैम इनर्जी एजेंसी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर उक्त के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि यह योजना सरकार की प्राथमिकता में है. ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बख्शा नहीं जाएगा.

दूसरे चरण में चार हजार व तीसरे में 16170 लगेंगी सोलर लाइट

जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि जिले में सोलर लाइट लगाने का कार्य चरणवार किया जा रहा है. दूसरे चरण में 4000 एवं तीसरे चरण में 16170 सोलर लाइट लगाई जाएंगी. इसके लिए अधिस्थापन की प्रक्रिया नियमानुसार जारी है. हर गांव के गलियों को सोलर लाइट से आच्छादित किया जाना है. ताकि परंपरागत उर्जा पर हमारी निर्भरता कम हो सके और इसकी क्षतिपूर्ति गेर परंपरागत उर्जा से की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें