24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज हवाओं संग झूमकर बरसा बदरा, सुहाना हुआ मौसम, भीषण गर्मी से मिली राहत

चुभती गर्मी और चिलचिलाती धूप के बाद मंगलवार की दोपहर तेज हवा के साथ झमाझम राहत की बारिश हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक एक बजे दोपहर के बाद नगर के साथ साथ जिले के मौसम में परिवर्तन दिखा.

बेतिया. चुभती गर्मी और चिलचिलाती धूप के बाद मंगलवार की दोपहर तेज हवा के साथ झमाझम राहत की बारिश हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक एक बजे दोपहर के बाद नगर के साथ साथ जिले के मौसम में परिवर्तन दिखा. आसमान में घिरे काले बादल के साथ चल रही हवा ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. लोग घरों की छत्तों और बालकोनी से मौसम का आनंद लिए. वहीं डेढ़ बजे के बाद हवा में तेजी देखने को मिली. जमकर तेज हवा चलने से सड़कों पर चल रहे राहगीरों व दोपहिया वाहन चालकों को रोड की धुल के कारण परेशानी भी उठानी पड़ी. बाद में झमाझम बारिश शुरू हो गई. इससे जहां तापमान में गिरावट हो गई. वहीं पुरवईया हवा संग मौसम सुहाना हो गया. शहर से लेकर गांव तक लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिली. बता दें कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह से जिला भीषण गर्मी की चपेट में है. इधर तापमान लगातार 43 डिग्री तक बना हुआ था. दिन में धूप की वजह से बहुत कम लोग ही घर से निकल रहे थे. ऐसे में बारिश ने इस गर्मी से थोड़ी राहत दी. दिन में हुआ अंधेरा, बत्ती भी गुल: तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश के पहले काले बादलों के कारण दिन में ही शाम का नजारा दिखा. वाहन चालक गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर गाड़ी चलाते दिखे. इधर तेज हवा और बिजली तड़कने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली विभाग ने शहर की बत्ती भी गुल कर दी. जिससे घरों व दफ्तरों में लोगों को परेशानियां उठानी पड़ी. वैसे लोग, जिनके पास इन्वर्टर नहीं था, उन्हें अंधेरे में दोपहर का समय गुजारना पड़ा. सड़क पर कीचड, परेशान हुए राहगीर: बारिश के हमेशा की तरह नगर की सड़कों पर किच-किच हो गई. अचानक बारिश से होने वाली परेशानी के मद्देनजर नगर निगम के द्वारा कोई एक्शन प्लान नहीं होने के कारण राहगीरों को परेशानियां हुई. लाल बाजार से तीन लालटेन चौक जाने वाली सड़क पर नाली निर्माण के कारण रखें मलवे और कीचड़ बन चुकी मिट्टी से लोग परेशान हुए. वहीं मेडिकल कॉलेज रोड, आलोक भारती स्कूल इमली चौक रोड़, दरगाह मुहल्ला, चर्च रोड़, कमलनाथनगर, राज देवड़ी, संत कबीर चौक, मीना बाजार, लाल बाजार की सड़कों पर जलजमाव व किच-किच के कारण लोग परेशान दिखें. अग्नि पीड़ितों के लिए अग्निपरीक्षा रही तेज हवा व बारिश: तेज हवा के साथ हुई बारिश ने अग्नि पीड़ितों के लिए अग्निपरीक्षा का समय ला दिया. गौरतलब हो कि गत पंद्रह दिनों के भीतर जिले के सभी प्रखंडों के किसी न किसी गांव में आग लगी थी. नतीजतन वैसे पीड़ित जिनके सर पर छत नहीं हो. वैसे लोगों के लिए यह बारिश किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें