20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: जंगली सूअर का शिकार करने जा रहे दो युवकों के हाथ में फटा बम, कपड़ों के उड़े चिथड़े

Bihar News: बेतिया में जंगली सूअर का शिकार करने जा रहे दो युवक बम हादसे का शिकार हो गए. अचानक उनके हाथ में ही बम विस्फोट हो गया. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. युवकों के कपड़ों के चिथड़े उड़ गए.

Bihar News: बिहार के बेतिया में जंगली सूअर का शिकार करने जा रहे दो युवक बम फटने से हादसे का शिकार हो गए हैं. दोनों युवक बाइक से जा रहे थे तभी अचानक विस्फोट हुआ. हादसे में दोनों युवक लहुलुहान हो गए और उसके कपड़े के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए. घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना जिले के गौनाहा थाना क्षेत्र के मठ मझरिया चौक के करीब शिव मंदिर के पास की है.

झोला में बम रख कर निकले थे शिकार करने

जानकारी के अनुसार, बेतिया जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव से बाइक पर सवार होकर दो युवक सहोदरा थाना क्षेत्र के वन बैरिया गांव के पास जंगली सूअर का शिकार करने जा रहे थे. इसी दौरान बम के फटने जैसा आवाज हुआ और दोनों बाइक सवार लहूलुहान हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों व्यक्ति पांच बम लेकर बन बैरिया गांव के पास जंगली सूअर का शिकार करने जा रहे थे. बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति झोला में बम रखकर हाथ में लटकाए हुए था. झोला में ही सभी पांचों बम आपस में टकरा गया और जोरदार विस्फोट हो गया. इससे बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गए दोनों

युवकों के कपड़ों का चिथड़ा-चिथड़ा उड़ गया था. दोनों के शरीर से काफी खून निकलने लगा. बाइक सवार व्यक्ति अपना नाम रामनारायण मांझी और रामप्रवेश यादव बता रहे थे. दोनों ने यह बात स्वीकारी कि वे जंगली सूअर का शिकार करने बम लेकर जा रहे थे. शरीर से अधिक खून निकलने के कारण स्थानीय लोगों ने दोनों को भगा दिया. घायल दोनों व्यक्ति अपने ही बाइक से फरार हो गए. इधर, थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने मामले को लेकर बताया कि घटना की जानकारी मिली कि जंगली सूअर का शिकार करने जा रहे दो युवक बम फटने से घायल हो गये. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी परंतु वहां कोई व्यक्ति नहीं पाया गया. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.

ALSO READ: Bihar News: नए साल के मौके पर लौटीं 30 घरों की खुशियां, पंजाब के फार्म से बंधक मजदूर हुए आजाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें