Bihar News: बिहार में बेतिया के बगहा में ठंड बढ़ने के साथ ही वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) के जंगलों से सांपों का रिहायशी इलाकों में आने का सिलसिला शुरू हो गया है. ठंड के दिनों में सांप गर्म जगह की तलाश में रिहायशी इलाकों की ओर रुख करते हैं. हाल ही में वाल्मीकि नगर के आसपास दो खतरनाक सांपों को वन विभाग ने रेस्क्यू किया.
वाल्मीकि नगर हवाई अड्डा क्षेत्र के पास मिला रसेल वाइपर सांप
पहला मामला वाल्मीकि नगर हवाई अड्डा क्षेत्र के पास का है, जहां वनस्थली पब्लिक स्कूल के पीछे से रसेल वाइपर सांप पकड़ा गया. यह सांप, जिसे दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है, स्कूल में घुसने की कोशिश कर रहा था. स्थानीय लोगों ने इसे देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप का सफल रेस्क्यू किया और उसे घने जंगल में छोड़ दिया.
वन विभाग की टीम ने किंग कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू किया
दूसरा मामला लक्ष्मीपुर गांव का है, जहां अब्दुल मियां के घर में एक विशालकाय किंग कोबरा घुस आया. रात के अंधेरे में परिवार के सदस्यों ने सांप को देखा और दहशत में आ गए. शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और वन विभाग को खबर दी. विभाग की टीम ने बड़े किंग कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.
वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अगर उनके आसपास सांप दिखे, तो घबराएं नहीं. तुरंत विभाग को सूचित करें ताकि सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा जा सके.