Bihar News: बिहार के बेतिया में बगहा के गोवर्धना थाना क्षेत्र में 11 साल से फरार 25 हजार के इनामी दहेज हत्या के आरोपी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ललन राम और उसकी पत्नी गुलमची देवी, जो लंबे समय से नेपाल में शरण लिए हुए थे, को उनके घर से गिरफ्तार किया गया.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस को जानकारी मिली थी कि दोनों आरोपी अपने गांव बनकटवा लौटे हैं. त्वरित कार्रवाई करते हुए गोवर्धना पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को हिरासत में लिया. पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि यह मामला रामनगर थाना क्षेत्र के चूड़िहरवा गांव का है, जहां रामचंद्र राम ने अपनी पुत्री की दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए गोवर्धना थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में आरोपी ललन राम और उसके परिवार के सदस्य फरार चल रहे थे.
थानाध्यक्ष ने गिरफ्तारी को लेकर बताया
गोवर्धना थाना अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि हत्या के इस मामले में कांड संख्या 18/13 के तहत केस दर्ज किया गया था. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. हाल ही में मिली गुप्त सूचना के बाद, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया.
अभी भी दो आरोपी फरार
गौरतलब है कि इस मामले में पहले ही मुख्य आरोपी ललन राम के बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. हालांकि, दो अन्य नामजद आरोपी, सास-ससुर, अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. गिरफ्तार किए गए दंपति को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.