15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: वाल्मीकि नगर में तेंदुआ का आतंक, एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी

Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण से एक घटना सामने आयी है. जहां एक तेंदुआ ने 50 वर्षीय व्यक्ति पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया है.

Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण से एक घटना सामने आयी है. जहां एक तेंदुआ ने 50 वर्षीय व्यक्ति पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया है. पीड़ित के हो-हल्ला पर अगल-बगल व राहगीरों ने घटना स्थल पर पहुंच शोर गुल मचाने लगे. राहगीरों की आवाज सुन तेंदुआ अपने शावक के साथ जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ.

तेंदुआ ने अचानक हमला किया

जख्मी की पहचान वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के सिंचाई विभाग के छाता चौक गंडक कॉलोनी निवासी दारा राउत उम्र लगभग 50 वर्ष जो वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राइवेट से सफाईकर्मी के रुप में कार्यरत हैं. मंगलवार की देर शाम अस्पताल रोड से अपने घर छाता चौक जाने के क्रम में मनोविनोद स्थल व भारतीय स्टेट बैक के समीप शावक के साथ एक तेंदुआ ने अचानक हमला बोल बुरी तरह से जख्मी कर दिया.

Also Read: कटिहार में महिला सिपाही ने की लाइव आत्महत्या, कमरे से सुसाइड नोट बरामद

डॉक्टरों के द्वारा जख्मी व्यक्ति का उपचार जारी

आनन-फानन में ग्रामीणों व राहगीरों द्वारा जख्मी व्यक्ति को वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. समाचार लिखे जाने तक जहां डॉक्टरों के द्वारा जख्मी व्यक्ति का उपचार जारी था. इस बात पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है. वन कर्मियों द्वारा इसकी जांच कराई जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इनपुट- इजरायल अंसारी, बगहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें