Bihar Suicide News: बेतिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है. बेटी ने सुसाइड किया तो पिता ने शव को 6 टुकड़ों में कटवाकर नहर में फेंक दिया. इस खबर को सुनकर हीं आपकी रूह कांप जाएगी कि एक पिता ऐसा कैसे कर सकता है. पुलिस ने नहर में फेंके हुए शव की पहचान कर आरोपित पिता और एक अन्य को गिरफ्तार किया है. सदर एसडीपीओ 1 विवेक दीप का कहना है कि शव की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के चूहड़ी गांव निवासी वीरेंद्र साह की पुत्री सीता कुमारी (19) के रूप में हुई है.
बता दें कि वीरेंद्र साह अपनी पुत्री के चल रहे प्रेम प्रसंग से काफी दिनों से नाराज था. उसकी बेटी का अफेयर एक यूपी के लड़के के साथ था और वह शादी भी करना चाहती थी. लेकिन पिता अपनी बेटी के खिलाफ दूसरे जगह शादी तय कर दी थी. शादी नवंबर में होती उससे पहले हीं सीता अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.
उसके बाद पिता ने शव को 6 टुकड़ों में कटवा दिया. शव को काटने के लिए साढ़े आठ हजार में एक्सपर्ट को बुलाया था.
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस नहर से बरामद की थी शव
बता दें कि ग्रामीणों की सूचना पर मझौलिया थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर मीर टोला के पास नहर से प्लास्टिक के बोरे में 6 टुकड़ों में विभाजित शव को पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अज्ञात अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार जांच में जुट गई थी.
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चनपटिया थाना क्षेत्र के चूहड़ी गांव निवासी वीरेंद्र साह की पुत्री गायब है. इसके बाद वीरेंद्र साह को गिरफ्तार कर पुलिस सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.
ये भी पढ़ें: पटना में युवक ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या, बीएड कॉलेज में था अकाउंटेंट, पुलिस कर रही मामले की जांच…
गोलगप्पा बेचने वाले से बेटी का था अफेयर
पुलिसिया पूछताछ में वीरेंद्र ने बताया कि उसकी बेटी का अफेयर यूपी के एक 23 वर्षीय युवक के साथ था. जो अपने भाई के घर में किराए पर रहकर गोलगप्पा बेचता है. परिजनों ने दूसरे जगह शादी तय कर दी थी, नवंबर महीने में सीता की शादी होनी थी. काफी समझने बुझाने के बाद भी वो शादी से इनकार कर दी. परिजनों ने 22 जुलाई को डांट फटकार लगाई तो फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली.
शव को खपाने के लिए मिले थे 8500 रुपए
पुलिस ने आगे बताया कि शव को खपाने के लिए अपने हीं गांव के प्रभु साह को गोरखपुर से बुलाया जो फल विक्रेता है. प्रभु साह ने पूछताछ के दौरान पुलिस से बताया कि 8500 में डील हुई, 500 रुपए एडवांस मिला था. उसके बाद मैं शव को गांव से दक्षिण नहर में ले जाकर 6 टुकड़ों में काटा और प्लास्टिक के बोड़ी में डालकर बहा दिया. इस काम में वीरेंद्र के घर से 6,7 लोग और शामिल थे.
दिल्ली के सब्जी मंडी में मकान ढ़हा , IMD ने जारी किया रेड अलर्ट