9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश को साथ लाना मतलब कुल्हाड़ी पर पैर मारना : तेजस्वी

कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत बगहा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.

बगहा. कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत बगहा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. तिरुपति सुगर्स मिल बगहा के स्वामीनारायण मीटिंग हॉल में शनिवार को मिल के एमडी सह राजद नेता दीपक यादव की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार व सीएम पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीति आयोग के अनुसार पलायन, गरीबी व बेरोजगारी के मामलों में बिहार टॉप पर है. 20 वर्षों से बिहार में सत्ता पर काबिज नीतीश कुमार ने विकास के लिए क्या कदम उठाया जो आज भी बिहार पिछड़ा है. विशेष राज्य की बात करने वाले नीतीश कुमार आज केंद्र सरकार पर विशेष राज्य के लिए दबाव क्यों नहीं बनाते. मुख्यमंत्री थक गये हैं और मौन हैं. 20 वर्ष हो गये अब उनको बदलने की जरूरत है. कुछ सेवानिवृत्त अधिकारियों का एक ग्रुप है, जो सरकार चला रहा है, काम करने वाले अधिकारियों को साइड लाइन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर बिहार को विकास के पथ पर लाया जाएगा. माई-बहिन योजना के तहत 2500 रुपये महीना महिलाओं को दिया जाएगा. देश में सबसे महंगी बिजली बिहार के लोगों को मिल रही है. इसके अलावा स्मार्ट मीटर की लगातार शिकायत आ रही है. हमारी सरकार आएगी तो 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. बुजुर्ग-विधवा आदि को मिलने वाले पेंशन को 400 से बढ़कर 1500 किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 17 महीने की सरकार में दो लाख नौकरी दी गयी. देश-विदेश की विभिन्न कंपनियों से 50 हजार करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया गया था. वे कंपनियां बिहार में निवेश के लिए आने वाली थी. उन्होंने नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा कहते हुए कहा कि नीतीश खुद कहते हैं कि बिहार गरीब राज्य है, तो फिर इस यात्रा में दो अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपए क्यों खर्च कर रहे है. जनता तो मालिक है. मालिक से मिलने के लिए इतने पैसे खर्च करने की क्या जरूरत है. असल में इस यात्रा के तहत अधिकारियों को लूट करने की छूट दी गयी है. श्याम मैरिज हॉल में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के पूर्व आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने कहा कि मेरे पिता ने बगहा को पुलिस जिला बनाया था. मैं इसे राजस्व जिला बनाऊंगा. नीतिश के साथ मिलकर सरकार बनाने व इलेक्शन लड़ने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने स्पष्ट रूप से मना करते हुए कहा कि मैं कुल्हाड़ी पर पैर नहीं मारुंगा. 15 जनवरी से शुरू होने वाले एनडीए के कार्यकर्ता मेला पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि वे लोग कार्यकर्ता मेला लगाएं और मैं रोजगार मेला लगाऊंगा. मेरे रोजगार मेला की उनसे कोई तुलना नहीं है. मौके पर बगहा चीनी मिल के एमडी दीपक यादव, राजद एमएलसी इं. सौरभ कुमार, बगहा चीनी मिल के केन जीएम बीएन त्रिपाठी, वाल्मीकिनगर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुकेश कुशवाहा, युवा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, प्रदेश महासचिव सुरेंद्र प्र. यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष छेदी साहनी, कनैन आलम, आलमगीर रब्बानी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें