16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम चंपारण को 752 करोड़ की योजनाओं का सौगात देंगे सीएम नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा सोमवार से पश्चिम चंपारण से शुरू होगी.

बेतिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा सोमवार से पश्चिम चंपारण से शुरू होगी. इस दौरान सीएम जिले को कुल 752 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक सीएम यहां 27 विभागों के 717 करोड़ 13 लाख 125 रूपये की लागत से कुल 339 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. जबकि 35 करोड़ 3 लाख 174 रूपये की लागत से 61 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इधर, सीएम के कार्यक्रम को लेकर मझौलिया प्रखंड का धोकराहां पंचायत व बगहा दो के घोटवा टोला को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां सरकारी स्तर पर योजनाओं को अंतिम रुप दिया गया है.

इन पंचायत के विभिन्न घरों को सजाने संवारने का काम किया जा रहा है. साफ-सफाई की बेहतर प्रबंध किये गये हैं. गलियों को चकाचक कर दिया गया है. डोर टू डोर जाकर लोगों की समस्या सुन उसका निस्तारण कर दिया गया है. ताकि सीएम के दौरे को लेकर कोई चूक नहीं रहे. धोकराहां में हैलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से एसपी डॉ शौर्य सुमन, एडीएम राजीव कुमार सिंह, रामानूज प्रसाद सिंह, एसडीएम डॉ विनोद कुमार, एसडीपीओ विवेक दीप आदि अधिकारी सुरक्षा खाका तैयार कर रहे हैं. हैलीपैड से लेकर एसडीआरएफ भवन तक सड़क की साफ सफाई के लिये मजदूरों को लगाया गया है. पूरे गांव में चकमक नजारा देखने को मिल रहा है. दूसरी तरफ जिले के अलग-अलग विभागों के अधिकारी योजनाओं को सवारने में जुटे हुए हैं. बताते चलें कि प्रगति यात्रा के दौरान सीएम एसडीआरएफ भवन परिसर में करोड़ों रुपये के उद्घाटन व शिलान्यास का लोकार्पण करेंगे. पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास, जीविका दीदी भवन का शिलान्यास के साथ एसडीआरएफ भवन, मनरेगा पार्क, पुस्तकालय के उद्घाटन के उपरांत मनरेगा पार्क परिसर में लगभग पचास डिस्मिल के तालाब में मछली का जीरा डालेंगे और मत्स्य जीविका समूह के दीदियों को सौपेंगे. सीएम मोजा फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे. मत्स्य विभाग द्वारा 32 लाभार्थियों को ऑटोरिक्शा, बाइक एवं साइकिल का वितरण करेंगे.

जीविका दीदियों के बनाये उपकरण देखेंगे सीएम

जानकारी के अनुसार, सीएम अपने भ्रमण के दौरान धोकराहा में रमेश शर्मा के दरवाजे पर जीविका दीदियों के हाथ से निर्मित की गई कास के बर्तन, कान का ऑर्नामेंट, सोलर लाइट तथा एलइडी बल्ब का निरीक्षण करेंगे. डीइओ रजनीकांत प्रवीण, डीएफओ ज्ञानशंकर सहनी, बीडीओ वरुण केतन, पीओ नीरज कुमार पाण्डेय, सीओ राजीव रंजन कुमार, बीइओ हफ्फिजुल रहमान, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र, मुखिया आशीष भट्ट आदि लोग योजनाओं को अंतिम रुप संवारने में जुटे हुए हैं.

समाहरणालय सभा भवन को दिया गया नया लुक

बेतिया: मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के लिए समाहरणालय के सभाभवन को नया लुक दिया जा रहा है. सभाभवन में डैस को नये सिरे से बनाया जा रहा है. वहीं सभा भवन का रंग रोगन कर सफाई भी किया जा रहा है. प्रोजेक्टर के स्थान पर नया बड़ा साईज का एलईडी टीवी लगाया गया है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 23 को सभाभवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

कलेक्ट्रेट में चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस

मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में होनी है. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सुदृढ़ की जा रही है. सोमवार को होने वाली बैठक के लिए कलेक्ट्रेट पूरी तरह छावनी में तब्दील रहेगा.सुरक्षा में कही चूक ना रहने पाए, इसके लिए एसपी डॉ शौर्य सुमन ने पुलिस अधिकारियों के संग खुद कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया.

कल्याण विभाग के 71.63 करोड़ की योजनाओं का होगा शुभारंभ

बेतिया: प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कल्याण विभाग की 11 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास सीएम करेंगे. जिला कल्याण पदाधिकारी मोहम्मद असलम अली ने बताया कि बेतिया के वार्ड नंबर 21 में 563.4 लाख की लागत से तैयार 100 छात्रों की क्षमता का अंबेडकर जगजीवन छात्रावास पिउनी बाग का उद्घाटन होगा. रामनगर के बनकटवा करमहिया पंचायत में 4919. 69 लाख में तैयार एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बेलाटाड़ी का भी उद्घाटन होगा. गौनाहा के बेलसंडी में स्थित 491.17 लाख की लागत से बने राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय के 200 छात्र छात्राओं की क्षमता की अतिरिक्त भवन का उद्घाटन किया जाएगा. इनके अलावा 25.713 लाख की प्रति भवन की लागत से रामनगर प्रखंड के मेघवाल मठिया, बरवा बंजरिया मुजरा, ढोकनी तथा बगहा दो प्रखंड के खरहट त्रिभौनी और महुआ में बने सामुदायिक भवन सह वर्क शेड का उद्घाटन होगा. नरकटियागंज में कुकुरा, शेरहवा और मंझरिया में सामुदायिक भवन सह वर्क शेड का शिलान्यास किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें