16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात युवती की हत्या कर गन्ने के खेत में फेंकी लाश, जांच शुरू

सहोदरा थाना क्षेत्र के अररिया बारवा गांव से पुरब मनियारी नदी के किनारे गन्ने के खेत से एक अज्ञात युवती का शव को पुलिस ने बरामद किया है.

गौनाहा. सहोदरा थाना क्षेत्र के अररिया बारवा गांव से पुरब मनियारी नदी के किनारे गन्ने के खेत से एक अज्ञात युवती का शव को पुलिस ने बरामद किया है. शव के गले पर दुपट्टे का निशान है. ऐसे में प्रतीत हो रहा है कि युवती की कहीं और हत्या के बाद उसकी लाश यहां फेंकी गई है. फिलहाल छानबीन में जुटी पुलिस शव के शिनाख्त का प्रयास कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सुबह में पुलिस को सूचना मिली कि सतीश राय गन्ने के खेत में एक लाश पड़ा हुआ है. शव को गन्ना काटने के दौरान देखा गया है. अविलंब मौके पर सहोदरा, मानपुर, गौनाहा, शिकारपुर थाना पहुंचकर शव को बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया है कि गन्ना काटने के दौरान गन्ने के खेत में पड़े शव को देखकर ग्रामीणों ने फोन किया. मौके पर पहुंचकर देखा गया कि मृत युवती का शव गन्ने के खेत में पड़ा है. मृतक की उम्र 25 वर्ष के करीब है. वह ट्रैक सूट पहनी है. उसके गले में दुपट्टा लपेटा गया है. उसकी मौत दुपट्टा से गला को कसकर किये जाने का गले पर निशान मिला है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. मौके पर डीएसपी रंजन कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, गौनाहा थानाध्यक्ष राजीव कुमार, मानपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार उपस्थित थे. बता दें कि एक जनवरी को कामता राजपुर फार्म के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला था. 12 माह पहले गौनाहा थाना क्षेत्र के बेलसंडी में एक महिला का शव मिला था. छह माह पूर्व सहोदरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव से पूरब सरेह में एक युवती का शव मिला था. एकवा गांव के बगल जंगल में एक युवती का शव मिला था. लगातार इस तरह का घटना होने से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें