बगहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार का परिभ्रमण कार्यक्रम व बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकिनगर में संभावित है. इसको लेकर डीएम पश्चिम चंपारण दिनेश कुमार राय ने रेफरल अस्पताल सेमरा तथा सेमरा थाना और लौकरिया थाना का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया.
डीएम ने डॉक्टर को लगाई फटकार
हालांकि डीएम ने सेमरा रेफरल अस्पताल में निरीक्षण के दौरान कई बिंदुओं पर डॉक्टर को जमकर फटकार लगाते हुए विधि व्यवस्था सही करने का आदेश भी दिया और कहा कि किसी भी कीमत पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.उन्होंने साफ- सफाई और सहित अन्य कई बिंदुओं पर ध्यान रखें को निर्देशित किया. दवा हमेशा रहना चाहिए. ताकि मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो.
लौकरिया और सेमरा थाना का किया निरीक्षण
वहीं दूसरी ओर डीएम ने सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु लौकरिया व सेमरा थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया गया और थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश भी दिया और वे विभिन्न पहलुओं पर ध्यान रखने की निर्देश दिया. इस और साफ-सफाई ठीक- ठाक रहा और सभी पुलिस पदाधिकारी वर्दी में ड्यूटी करते नजर आए. इस दौरान एडीएम राजीव कुमार सिंह, एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीएम गौरव कुमार, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है