हरनाटांड़. देश के प्रथम राष्ट्रपति व भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 140 वीं जयंती मंगलवार को विभिन्न सरकारी गैर-सरकारी व शिक्षण संस्थानों में मनाई गयी. राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोड़ार, मध्य सह उच्च विद्यालय सिधांव में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर वहां उपस्थित सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. वहीं प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह ने कहा कि उनकी जीवन शैली और प्रतिभा अतुलनीय थी. देश की आजादी की लड़ाई में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर गांधी जी का सहयोग किया था. आर्थिक रूप से अत्यंत ही कमजोर परिवार में जन्मे राजेंद्र बाबू को अपने मेधा और मेहनत के बल पर स्कूल के स्कॉलरशिप से लेकर देश के सर्वोच्च पद पर परचम लहराने की बात कही. उन्होंने सभी को उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प भी दिलवाया. वही अन्य शिक्षकों ने भी डॉ. राजेंद्र बाबू के सादा जीवन उच्च विचार पर विस्तार से चर्चा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है