बेतिया. शैक्षणिक सत्र 2024-28 के लिए जिलेभर के कॉलेजों के डिग्री फस्ट सेमेस्टर में नामांकन शुरू हो गया. इसको लेकर पहले दिन से ही छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की भीड़ देखी गई. हालांकि विश्वविद्यालय के वेबसाइट का सर्वर काफी धीमा काम करने के कारण ज्यादा संख्या में छात्र-छात्राओं का नामांकन पहले दिन नहीं हो पाया. कई छात्र छात्रा नामांकन प्रक्रिया को समझ कर वापस घर चले गए. नगर के एमजेके और राम लखन सिंह यादव कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया को सहज बनाने के लिए अलग से काउंटर बनाए गए हैं. जबकि राम लखन सिंह यादव कॉलेज में बच्चों को इंटरनेट की प्रक्रिया के लिए बाहर नहीं जाना पड़े इसके लिए भी भीतर ही व्यवस्था की गई है.प्राचार्य प्रो. (डॉ) अभय कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में प्रोस्पेक्टस के साथ एक साथ सभी शुल्क को लेकर छात्र-छात्राओं का नामांकन किया जा रहा है. चयनित विद्यार्थियों को साइबर कैफे में नहीं जाना पड़े इसकी भी व्यवस्था महाविद्यालय परिसर में ही कर दी गई है. प्राचार्य प्रो. कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में नामांकन के समय कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा.कला, विज्ञान और वाणिज्य संख्या को मिलाकर अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं. जिससे कि छात्र -छात्राओं का नामांकन सुगमता से हो सके. वही एमजेके कॉलेज बेतिया के प्राचार्य प्रो. (डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि हर विषय के लिए अलग से काउंटर बना दिया गया है. नगर के एमजेके कॉलेज और राम लखन सिंह यादव कॉलेज में विद्यार्थियों का नामांकन के लिए रेट लिस्ट जारी कर दिया गया है. जिसमें प्रायोगिक कक्षा में नामांकन के लिए छात्रों की अलग राशि और गैर प्रायोगिक कक्षा में नामांकन के लिए अलग राशि की व्यवस्था की गई है. दोनों ही महाविद्यालय में प्रायोगिक कक्षा वाले विषय में नामांकन के लिए 600 रुपया अतिरिक्त फीस लिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है