बेतिया. स्नातक प्रतिष्ठा के सत्र 2024- 28 के विभिन्न विषयों में शुक्रवार से जिलाभर के डिग्री कॉलेजों में नामांकन शुरू हो जायेगा. इसके लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन में कॉलेज में नामांकन के लिए अधिसूचित छात्र-छात्राओं की सूची भेज दी है. किस विषय में कितना कट ऑफ दिया गया है इसकी सूचना अभी कॉलेज प्रशासन को नहीं है. बावजूद इसके छात्र-छात्राओं की संख्या कॉलेज प्रशासन को दे दी गई है. जिसके तहत महाविद्यालय में तैयारी शुरू है.एमजेके कॉलेज और राम लखन सिंह यादव कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया को सहज बनाने के लिए अलग से काउंटर बनाए गए हैं. एमजेके कॉलेज बेतिया और राजकीय डिग्री कॉलेज बगहा के प्राचार्य प्रो.(डॉ) आर चौधरी ने कहा कि किस विषय में कितना कट ऑफ गया है इसके लिए अलग-अलग सूची तैयार की जा रही है. इधर राम लखन सिंह यादव कॉलेज के प्रचार्य डॉ अभय कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में नामांकन के समय कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा.कला, विज्ञान और वाणिज्य संख्या को मिलाकर अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं. जिससे की छात्राओं का नामांकन हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है