21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 148 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास, पांच का शुभारंभ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गुरूवार को संकल्प, पटना में आयोजित कार्यक्रम में पंचायती राज विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया गया.

बेतिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गुरूवार को संकल्प, पटना में आयोजित कार्यक्रम में पंचायती राज विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया गया. इस दौरान पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत विभिन्न पंचायतों के कुल-148 पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया गया. वहीं नौतन प्रखंड के पकड़िया, चनपटिया के कुड़वा मठिया, बैरिया के मियांपुर दुबौलिया, भितहां के डीही पकड़ी एवं मैनाटांड़ पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया गया. डीएम ने बताया कि कुल-148 पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाना है, जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया. प्रत्येक पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए 3.05 करोड़ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. पंचायत सरकार भवन में मुखिया, पंचायत सचिव, राजस्व न्यायिक, सरपंच के कार्यालय के साथ कम्यूनिटी हॉल, महिला केन्द्र, पुस्तकालय, कोर्ट रूम, फ्लड रिहैबिलिटेशन सेन्टर आदि का निर्माण किया जाना है. इसके अलावे आवास का भी निर्माण किया जाना है. उक्त शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम का लाईव प्रसारण जिलास्तर, प्रखंडस्तर एवं पंचायतस्तर पर किया गया. जिलास्तर पर लाईव प्रसारण कार्यक्रम में डीएम के साथ डीडीसी सुमित कुमार, एडीएम राजीव कुमार सिंह, एसडीएम बेतिया सदर, विनोद कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, बेबी कुमारी, डीपीआरओ रोचना माद्री, ओएसडी सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें