मैनाटाड़/सिकटा/चनपटिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मैनाटांड़ सीएचसी परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय कोयला एवं खनन राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर देश की जनता की सेवा कर रही है. आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री भाई नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन दिन है. आप सभी उन्हें अपना आशीर्वाद दें, ताकि वे देश की करतें रहे. मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार चौधरी, शिवेंद्र शिबू,डॉ अमरेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष अनूप कुमार ,स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार पांडेय, बीसीएम चंद्रभान,मो. मुस्तकीम खान,शहनाज मंजूर, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार,अजय भाटिया,रमेश राम, उमेश यादव आदि मौजूद रहें. सिकटा प्रतिनिधि के अनुसार गौचरी गांव में पूर्व मुखिया संजय उर्फ मुन्ना राय के आवास पर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने को लेकर एक समारोह का आयोजन किया गया था. पूर्व मुखिया समेत विनोद राय आदि ने अंगवस्त्र देकर मंत्री को सम्मानित किया. इस बीच सिकटा वासियों ने नरकटियागंज रक्सौल वाया सिकटा रेलखण्ड पर सहरसा से आनंद बिहार पूजा स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव सिकटा स्टेशन पर कराने की मांग को लेकर आवेदन सौंपा. मौके पर बिट्टू कुमार राय, गोविंद साह, विनोद सिंह, राजीव कुमार वर्णवाल, गुड्डू प्रसाद, अभिषेक उर्फ सूरज तिवारी, बुनीलाल पासवान, रूपन पटेल, नागेन्द्र प्रसाद, वीरेन्द्र मिश्र, रंजीत कुमार सिंह, हरेन्द्र राम समेत कई अन्य मौजूद रहे. उधर केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने प्रखंड के सरगटीया हनुमान मंदिर परिसर में भाजपा का सदस्यता अभियान में लोगों से अपील किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करें. चनपटिया प्रतिनिधि के अनुसार विधायक उमाकांत सिंह एवं पूर्व मंत्री सह नौतन विधायक नारायण साह की मौजूदगी में केक काटा गया. कार्यक्रम में भाजपा नेता अमित कुमार गुप्ता, डॉ. वतन केसरी, अविनाश कश्यप, अनिल गुप्ता, चंद्रमोहन प्रसाद, कृष्णा पासवान, गौतम सामरी, देवेंद्र यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है