17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती का सिरविहीन शव बरामदगी निकला ऑनर किलींग, पिता समेत दो गिरफ्तार

मझौलिया थाना क्षेत्र के महोदीपुर स्थित बेलघाटी नहर में बोरे में कसी हुई युवती की सिरविहीन शव बरामदगी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने युवती की शिनाख्त कर इसे ऑनर किलिंग का मामला बताया है.

बेतिया. मझौलिया थाना क्षेत्र के महोदीपुर स्थित बेलघाटी नहर में बोरे में कसी हुई युवती की सिरविहीन शव बरामदगी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने युवती की शिनाख्त कर इसे ऑनर किलिंग का मामला बताया है. पुलिस ने मामले में मृत युवती के पिता एवं एक अन्य को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. जबकि हत्या में शामिल अन्य तीन लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ सदर 2 विवेक दीप ने बताया कि विगत 28 जुलाई को मझौलिया के बेलघाटी नहर में एक युवती की सिरविहिन लाश बरामद किया गया था. जिसकी पहचान छिपाने की नीयत से हाथ और पैर भी काट डाले गये थे. पुलिस ने मामले में हत्या व साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव फेंके जाने के मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान आरंभ कर दिया है. गहनता से छानबीन के दौरान पुलिस अपस्ट्रिम की ओर आरंभ किया. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि चनपटिया थाना के चुहड़ी निवासी एक युवती की लाश को परिजनों ने नहर में फेंका है. सूचना के आधार पर पुलिस ने चुहड़ी निवासी वीरेंद्र साह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस दौरान उसने पूरे प्रकरण का खुलासा किया. वीरेंद्र साह ने पुलिस को स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी कहीं अन्यत्र तय कर दी थी. लेकिन लड़की का प्रेम प्रसंग चुहड़ी में ही रह रहे यूपी के एक युवक से था. लड़की ने 23 जुलाई को तय की हुई शादी का विरोध जताते हुए शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद परिजनों ने उसके साथ मारपीट की. देर रात लड़की की संदिग्ध मौत हो गयी. वीरेंद्र ने बताया कि मौत के बाद गांव के ही प्रभु साह एवं अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर लड़की के शव को टुकड़ों में काटकर बोरे में कसकर नहर में फेंक दिया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार वीरेंद्र व प्रभु को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. कांड के उदभेदन एवं छापेमारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी अमरकांत, मझौलिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र, चनपटिया थानाध्यक्ष सम्राट सिंह, मझौलिया के पुअनि मुकेश कुमार, मणिन्द्र कुमार और अनुज कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें