19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसपी संचालक से कट्टा दिखाकर लूट मामले का मास्टरमाइंड व इनामी अपराधी गिरफ्तार

जिले के रामनगर थाना क्षेत्र से पकड़ी-देवराज के सीएसपी संचालक से कट्टा दिखाकर 3.06 लाख रुपये लूट कर लिया था.

बगहा. जिले के रामनगर थाना क्षेत्र से पकड़ी-देवराज के सीएसपी संचालक से कट्टा दिखाकर 3.06 लाख रुपये लूट कर लिया था. जिसको पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे 25 हजार के इनामी व मास्टरमाइंड अपराधी बिल्टू यादव उर्फ बिट्टू कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त जानकारी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. एसपी ने बताया कि सीएसपी संचालक से पैसा लूट मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा एसआईटी टीम गठन किया गया था. जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट कांड में शामिल तीन अपराधियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से नकद 20 हजार रुपये समेत लैपटॉप, पिट्ठू बैग व लूट में प्रयोग किए गए बाइक के साथ बैंक से संबंधित आवश्यक कागजात भी बरामद किया था. एसपी ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी-देवराज के सीएसपी संचालक विकास कुमार जो स्टेट बैंक हरिनगर से पैसा निकासी कर पल्सर मोटरसाइकिल से पकड़ी-देवराज स्थित अपने सीएसपी पर जा रहा था. इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी पूर्व नियोजित तरीके से उक्त सीएसपी संचालक का पीछा करते हुए रास्ते में बरगजवा गांव स्थित शाही जी के बगीचे के पास ओवरटेक कर कट्टा का भय दिखाते हुए उसके पास का काला रंग के पिट्ठू बैग में रखा नकद 3 लाख 6 हजार रुपये, लैपटॉप, मोबाईल, गाड़ी की चाबी एवं कुछ कागजात को लूट ले गये थे. उक्त घटना में रामनगर थाना में दिनांक 11 जुलाई 24 को कांड संख्या 306/ 24 धारा 309(4) बीएनएस दर्ज किया गया था. वही उक्त घटना में संलिप्त तीन अपराध कर्मियों को 15 जुलाई 2024 को पकड़ा गया था. जिन लोगों के निशानदेही पर लूटा गया नकद 20 हजार रुपये, लैपटॉप, पिट्ठू बैग, लूट में प्रयोग किया गया बाइक एवं बैंक से संबंधित कागजात भी बरामद किये गये थे. उन्होंने बताया कि उक्त घटना में संलिप्त बिल्टू यादव उर्फ बिट्टू कुमार यादव जो एक शातिर अपराधी है तथा वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. जिसके विरुद्ध 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित की गयी थी. लेकिन उक्त अपराध कर्मी के विरुद्ध गुप्त सूचना एकत्रित कर रामनगर थानाध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों की टीम ने 13 जनवरी 2025 को उसके घर सेमरा-बडगो में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के अन्य कई कांडों में संलिप्तता के संबंध में जांच की जा रही है. छापेमारी टीम में रामनगर थानाध्यक्ष के अलावे पुअनि सुनील कुमार सिंह, पुअनि संजय कुमार गोड़, अपर थानाध्यक्ष सअनि गौतम कुमार, सअनि मंसूर आलम, चालक सिपाही अनिल कुमार पासवान आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें